ETV Bharat / state

Jhalawar Crime News: पत्नी की हत्या के लिए डॉक्टर को सुपारी देने के मामले में आया Twist, परिजनों ने डॉक्टर पर ही लगाए रिश्वत मांगने के आरोप - etv bharat rajasthan news

पत्नी की हत्या के लिए डॉक्टर को सुपारी देने के मामले (giving money to doctor for killing wife case) में परिजनों ने चिकित्सक पर ही आरोप लगा दिए हैं. गर्भवती के भाई ने चिकित्सक पर अतिरिक्त पैसे न देने पर उसके जीजा को फंसाने का आरोप लगाया है.

giving money to doctor for killing wife case
giving money to doctor for killing wife case
author img

By

Published : Jan 21, 2022, 5:22 PM IST

झालावाड़. पत्नी की हत्या के लिए डॉक्टर को सुपारी देने के मामले (giving money to doctor for killing wife case) में एक नया मोड़ आ गया है. महिला के परिजनों ने डॉक्टर पर ही रिश्वत मांगने का आरोप लगा दिया है. रिश्वत नहीं देने पर डॉक्टरों ने झूठे मामले में फंसा दिया है.

महिला के भाई राहुल चौहान ने बताया कि उसके जीजा मंगल सिंह को डॉ. अखिलेश मीणा ने झूठे मामले में फंसाया है. राहुल चौहान ने आरोप लगाया है कि डॉ. अखिलेश मीणा उनके बताए अस्पताल में ही डिलीवरी करवाने की बात कह रहे थे और उसके एवज में 50 हजार रुपए भी मांग रहे थे. पैसे नहीं देने पर डॉ. अखिलेश मीणा ने उनके जीजा को फंसा दिया.

पढ़ें. पत्नी की हत्या के लिए डॉक्टर को दी सुपारी, डिलीवरी के दौरान हत्या करने के बदले दिया पैसे का लालच

परिजनों का कहना है कि डॉ. अखिलेश मीणा और उनके जीजा मंगल सिंह करीब 2 साल से संपर्क में हैं. मंगल सिंह अपने बेटे कुशांक का पिछले 2 सालों से डॉ. मीणा से ही इलाज करवा रहा था. इसके अलावा मंगल सिंह ने अपनी बड़ी बहन उर्मिला का इलाज भी डॉ. मीणा से ही करवाया था, जिसमें डॉ. मीणा ने ₹12000 अतिरिक्त लिए थे. इसके बाद भी डॉक्टर की ओर से पैसे की मांग की जा रही थी. पैसे नहीं देने पर डॉ. अखिलेश मीणा ने मंगल सिंह को उसी की पत्नी का मर्डर करने की सुपारी देने के मामले में फंसा दिया.

वहीं झालावाड़ जिला पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन ने कहा कि डॉ. अखिलेश मीणा पर महिला के परिजनों ने अतिरिक्त पैसे मांगने का आरोप लगाया है. मामले की विस्तृत जांच की जाएगी. उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

झालावाड़. पत्नी की हत्या के लिए डॉक्टर को सुपारी देने के मामले (giving money to doctor for killing wife case) में एक नया मोड़ आ गया है. महिला के परिजनों ने डॉक्टर पर ही रिश्वत मांगने का आरोप लगा दिया है. रिश्वत नहीं देने पर डॉक्टरों ने झूठे मामले में फंसा दिया है.

महिला के भाई राहुल चौहान ने बताया कि उसके जीजा मंगल सिंह को डॉ. अखिलेश मीणा ने झूठे मामले में फंसाया है. राहुल चौहान ने आरोप लगाया है कि डॉ. अखिलेश मीणा उनके बताए अस्पताल में ही डिलीवरी करवाने की बात कह रहे थे और उसके एवज में 50 हजार रुपए भी मांग रहे थे. पैसे नहीं देने पर डॉ. अखिलेश मीणा ने उनके जीजा को फंसा दिया.

पढ़ें. पत्नी की हत्या के लिए डॉक्टर को दी सुपारी, डिलीवरी के दौरान हत्या करने के बदले दिया पैसे का लालच

परिजनों का कहना है कि डॉ. अखिलेश मीणा और उनके जीजा मंगल सिंह करीब 2 साल से संपर्क में हैं. मंगल सिंह अपने बेटे कुशांक का पिछले 2 सालों से डॉ. मीणा से ही इलाज करवा रहा था. इसके अलावा मंगल सिंह ने अपनी बड़ी बहन उर्मिला का इलाज भी डॉ. मीणा से ही करवाया था, जिसमें डॉ. मीणा ने ₹12000 अतिरिक्त लिए थे. इसके बाद भी डॉक्टर की ओर से पैसे की मांग की जा रही थी. पैसे नहीं देने पर डॉ. अखिलेश मीणा ने मंगल सिंह को उसी की पत्नी का मर्डर करने की सुपारी देने के मामले में फंसा दिया.

वहीं झालावाड़ जिला पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन ने कहा कि डॉ. अखिलेश मीणा पर महिला के परिजनों ने अतिरिक्त पैसे मांगने का आरोप लगाया है. मामले की विस्तृत जांच की जाएगी. उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.