झालावाड़. जिले के डग कस्बे में गुरुवार शाम खेत में चारा काटने गई एक गर्भवती महिला की आकाशिय बिजली (lightning in Dag Jhalawar) गिरने से मौत हो गई. हादसे में खेत में काम कर रही उसकी बहन भी बुरी तरह झुलस गई. घायल महिला का उपचार डग चिकित्सालय में जारी है. महिला के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.
डग थानाधिकारी ने बताया कि थाना क्षेत्र के बिरमाखेड़ी गांव में अपने खेत में चारा काटने गई गर्भवती विवाहिता रुक्मण बाई की आकाशीय (woman died due to lightning in Jhalawar) बिजली गिरने से मौके पर ही मौत हो गई. वहीं विवाहिता के साथ गई उसकी बहन विष्णुबाई हादसे में गंभीर रूप से झुलस गई. घायल को ग्रामीणों ने डग चिकित्सालय लाया. जहां महिला का उपचार जारी है. मृतक के परिजनों ने बताया कि विवाहिता अपने पिता के घर राखी का त्योहार मनाने आई थी. दिन में वह अपने पिता के खेत पर चारा काटने चली गई उसी दौरान हल्की बारिश शुरू हो गई. तेज गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने से महिला हादसे का शिकार हो गई.
पढ़ें. Lobour died in Kota: खेत में काम कर रहे मजदूर पर गिरी आकाशीय बिजली, गई जान
घटना की सूचना मिलने पर एसआई प्रेमबिहारी मय जाप्ता चिकित्सालय पहुंचे ओर घायल महिला के बयान लिए. वहीं मृतका (Pregnant woman died due to lightning) के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के सुपुर्द किया गया. ग्रामपंचायत सरपंच गोविन्द सिंह सहित ग्रामीणों ने महिला की मौत पर राज्य सरकार से परिजनों को आर्थिक सहायता की मांग की है.