झालावाड़. शहर के एक निजी हॉस्पिटल में एक प्रसूता की ऑपरेशन के बाद अचानक से हालत बिगड़ गई. इसके बाद महिला की हालत बिगड़ती देख हॉस्पिटल ने उसे झालावाड़ के एसआरजी हॉस्पिटल में रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो (Pregnant woman death during treatment) गई. महिला की मौत के बाद उसके परिजनों ने निजी हॉस्पिटल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की.
जानकारी के अनुसार बकानी क्षेत्र की खाचरोद निवासी 30 वर्षीय प्रसूता राधाबाई को उसके परिजन शुक्रवार देर शाम पेट में दर्द होने के कारण उपचार के लिए झालरापाटन रोड स्थित निजी हॉस्पिटल लेकर आए थे. जहां महिला के ऑपरेशन की बात कही गई. जिस पर परिजन ऑपरेशन के लिए राजी हो गए. देर रात उसका हॉस्पिटल में ऑपरेशन किया गया, लेकिन ऑपरेशन के दौरान महिला की हालत बिगड़ गई. जिसके बाद निजी हॉस्पिटल संचालकों ने महिला को झालावाड़ के एसआरजी हॉस्पिटल में रेफर कर दिया, जहां शनिवार को इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई.
परिजनों ने निजी हॉस्पिटल प्रबंधन पर महिला के इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने मेडिकल बोर्ड से मृतका का पोस्टमार्टम करवाया और मामले में परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर जांच शुरू कर दी है. वहीं निजी हॉस्पिटल संचालक का कहना है कि प्रसूता को हॉस्पिटल में भर्ती करते समय ही उसकी हालत नाजुक थी. इसलिए देर रात को ही तुरन्त ऑपरेशन करना पड़ा. महिला का ब्लड ग्रुप बी नेगेटिव होने के कारण ब्लड की कमी के चलते उसे झालावाड़ के एसआरजी हॉस्पिटल में ले जाने की सलाह दी गई थी. महिला के परिजनों से हमने इलाज का पैसा तक नहीं लिया. इलाज में लापरवाही का आरोप बेबुनियाद है.