झालावाड़. लॉकडाउन की सख्ती से पालना के लिए पुलिस के द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. ऐसे में झालावाड़ पुलिस ने जिला पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी के नेतृत्व में झालावाड़ शहर व झालरापाटन शहर में फ्लैग मार्च निकाला.
इसमें पुलिस ने लोगो से लॉकडाउन का पालन करते हुए घरों में रहने की अपील की. जिला पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने बताया कि लॉकडाउन के नियमों की पालना करने के लिए पुलिस के द्वारा लगातार लोगों से समझाइश और कार्रवाई की जा रही है. ऐसे में गुरुवार को झालावाड़ और झालरापाटन शहर में पुलिस के द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया. ये फ्लैग मार्च झालावाड़ शहर से शुरू हुआ जो मुख्य मार्गो से होते हुए झालरापाटन पहुंचा. जहां पर फ्लैग मार्च शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए सूर्य मंदिर के पास जाकर खत्म हुआ.
यह भी पढ़ेंः कोरोना में सियासी वायरस हावी, राठौड़ का मंत्री रघु शर्मा पर जुबानी हमला, कहा- आवेश में मत आओ
इस दौरान लोगों से अपील की गई कि लॉकडाउन का पालन करें और कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए अपने अपने घरों में ही रहें. फ्लैग मार्च के दौरान झालावाड़ के झालरापाटन शहर में अनूठा नजारा देखने को मिला. जब इन कोरोना वारियर्स का स्वागत व सम्मान करने के लिए दोनों शहरों की जनता ने अपनी अपनी छतों व घरों पर आकर पुलिस के जवानों पर पुष्प वर्षा की साथ ताली बजाते हुए स्वागत भी किया. सुरक्षा के लिए पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया.