झालावाड़ (अकलेरा). झालावाड़ जिले के अकलेरा कस्बे में पुलिस की स्पेशल टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने एक लग्जरी कार से 2 क्विंटल से ज्यादा डोडा चूरा बरामद किया है. पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.
झालावाड़ पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सिद्धू ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों की धरपकड़ के लिए पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर जिलेभर में अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर स्पेशल टीम ने कार्रवाई की है.
पढ़ें- संघ और भाजपा में भ्रष्टाचार हावी, RSS के क्षेत्रीय प्रचारक को गिरफ्तार करे सरकार: डोटासरा
लगजरी गाड़ी से कर रहे थे तस्करी
अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों की धरपकड़ के लिए झालावाड़ पुलिस ने जिले भर में चैकिंग अभियान चला रखा है. नेशनल हाइवे खारपा रोड अकलेरा पर तेज रफ्तार से आ रही लग्जरी गाड़ी (फॉर्च्यूनर) जिसका नंबर MH14 FX 4874 था. पुलिस ने गाड़ी रूकवाने की कोशिश की. लेकिन कार चालक कार को घूमाकर भागने लगा. पुलिस ने कुछ दूर पीछा किया और आरोपियों को दबोच लिया.
पढ़ें- आसाराम के स्वास्थ्य जांच में सब कुछ नॉर्मल, वापस भेजा गया जेल
कार से अवैध हथियार के साथ जिंदा कारतूस भी बरामद
- 19 कट्टों में बंद दो क्विंटल से अधिक डोडा चूरा बरामद
- एक पम्प एक्शन गन के साथ एक जिन्दा कारतूस भी मिला.
गाड़ी में लगा रखी थी दो-दो नंबर प्लेट
- पुलिस को चकमा देने के लिए तस्करों ने लग्जरी कार में दो-दो नंबर प्लेट लगा रखी थी.
- नंबर क्रमशः MH48 Aw 4504 और MH02 EP 3819 थे.
एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज
बड़ी मात्रा में डोडा चूरा के साथ गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ झालावाड़ पुलिस एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे अकलेरा के घाटोली थाना क्षेत्र के ग्राम ल्हास निवासी जगदीश प्रसाद पुत्र कल्याण मीणा से डोडा चूरा लेकर आ रहे थे.