झालावाड़. पुलिस ने गुमशुदा मोबाइलों को ट्रेस करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है. जिले की साइबर सेल ने 50 गुमशुदा मोबाइलों को ट्रेस किया. इसके बाद जिला पुलिस अधीक्षक ने गुमशुदा मोबाइलों को उनके मालिकों को लौटाया.
जिला पुलिस अधीक्षक डॉ किरण कंग सिद्धू ने बताया कि जिले में कई लोगों के मोबाइल गुम होने की सूचना पुलिस पोर्टल पर दर्ज हुई थी. इसके अलावा फरियादियों के द्वारा विभिन्न थानों में मोबाइल गुम होने की सूचना भी दर्ज करवाई थी. इस पर झालावाड़ पुलिस की साइबर सेल के द्वारा गुमशुदा मोबाइल ढूंढने का विशेष अभियान चलाया गया.
पढ़ें: धौलपुर में 2 लाख 76 हजार राशन कार्ड आधार कार्ड से होंगे लिंक...कवायद शुरू
पुलिस के मुताबिक साल 2020 में जुलाई माह से नवंबर तक यानी बीते चार महीनों में गुम हुए मोबाइल को सर्च करने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश यादव के सुपरविजन में विशेष टीम का गठन किया. इसके तहत झालावाड़ में गुमशुदा मोबाइलों के आईएमईआई नंबर के द्वारा तकनीकी अनुसंधान करके मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली एवं गुजरात में चल रहे गुमशुदा मोबाइलों को ट्रेस कर बरामद किया गया.
पढ़ें: Special: राजसमंद जिला जेल में क्षमता से अधिक कैदी, लगातार मंडरा रहा कोरोना का खतरा
इसके बाद गुरुवार को एसपी ने मोबाइल मालिकों को उनके मोबाइल लौटाए. साथ ही उनको साइबर अपराध और सोशल मीडिया से संबंधित अपराधों से बचाव के उपाय भी बताए गए. पुलिस की इस कामयाबी में साइबर सेल प्रभारी राजेश कुमार, यशपाल सिंह, जितेंद्र सिंह, नरेश कुमार, अजय कुमार और अशोक बिश्नोई की विशेष भूमिका रही.