झालावाड़. जिले की खाता खेड़ी ग्राम पंचायत में चुनाव के बाद दो गुटों में हुए विवाद को लेकर समझाइश करने गए मनोहर थाना एसएचओ अजीत मेघवंशी पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. जिसमें थानाधिकारी के सिर में गंभीर चोटें आई, जिसके बाद उन्हें घायल अवस्था में झालावाड़ के एसआरजी अस्पताल में रेफर किया गया है. जहां उनका उपचार किया जा रहा है.
जिला पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने बताया कि मतदान के दौरान दो गुटों के बीच आपस में झगड़ा चल रहा था. जो चुनाव के परिणाम आने के बाद बढ़ गया. ऐसे में रविवार सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि मनोहरथाना ग्राम पंचायत के मदनपुरा गांव में दो पक्षों मे झगड़ा हो रहा है. जिस पर थानाधिकारी जाप्ता लेकर गांव में पहुंचे. तभी कुछ लोगों ने उनके ऊपर पथराव कर दिया.
पढ़ेंःझालावाड़ : शारीरिक शिक्षक सीख रहे सेल्फ डिफेंस टेक्निक, 53 हजार छात्राओं को सिखाएंगे ये गुर...
इस पथराव में थानाधिकारी घायल हो गए. जिनका प्राथमिक उपचार करते हुए झालावाड़ रेफर किया गया. जहां पर उनका उपचार किया जा रहा है और इस पथराव में अन्य पुलिसकर्मियों को भी हल्की चोटें आई है. वहीं एसपी ने बताया कि बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस की एक टीम गांव में भेज दी गई है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.