झालावाड़. जिले के सदर थाना क्षेत्र में हुए ब्लाइंड मर्डर के मामले में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है. पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार करते हुए बड़ी कामयाबी हासिल की है. आरोपी से गहनता से पूछताछ करने पर उसने देवेंद्र सिंह की हत्या करना कबूल किया है.
झालावाड़ जिला पुलिस अधीक्षक डॉक्टर किरण कंग सिद्धू ने बताया कि बुधवार को सदर थाना क्षेत्र के नल खाड़ी में पहाड़ी पर एक व्यक्ति की लाश मिली थी. जिसके मुंह को पत्थर से कुचल दिया गया था. ऐसे में उसकी शिनाख्त नल खाड़ी निवासी देवेंद्र सिंह के रूप में हुई थी. जिसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी थी.
पढ़ेंः चाकसू के द्रव्यती नदी में मिला अधेड़ का शव, जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष टीम का गठन किया और मृतक के गांव के करीब 200 संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की. जिसमें लोगों ने बताया कि मृतक देवेंद्र सिंह आखिरी बार नल खाड़ी गांव के राजू दास के साथ देखा गया था. ऐसे में पुलिस जब राजूदास के घर पर गई तो वो वहां से फरार मिला. जिसके बाद गुरुवार सुबह राजू दास को मुखबिर की सूचना से देवनगर के जंगलों से गिरफ्तार किया गया है. जिससे गहनता से पूछताछ करने पर उसने देवेंद्र सिंह की हत्या करना कबूल किया है.
पुलिस ने बताया कि आरोपी राजू दास मृतक देवेंद्र के द्वारा शराब पीकर कई बार उसके घर में बिना अनुमति के घुस जाने से और उसकी पत्नी से गाली गलौज करने से परेशान रहता था. ऐसे में वह उससे छुटकारा पाना चाहता था.
पढ़ेंः राजस्थान आवासन मंडल ने 11 दुकान और 371 मकानों को बेचा, 67 करोड़ रुपये का मिला राजस्व
इसी के तहत उसने बुधवार शाम को देवेंद्र को शराब के नशे में देखा तो और अधिक शराब पिलाने के बहाने सुनसान पहाड़ी पर ले गया. वहां पर मौका देखकर उसने पत्थर से देवेंद्र के सिर में वार कर दिया. जिसके चलते उसकी मौत हो गई. आरोपी राजू दास घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया था. जिसके बाद पुलिस ने मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.