झालावाड़. जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सिंधु के निर्देशानुसार जिले में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी को रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक राजेश यादव के निर्देशन में पगारिया पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया. जिसके तहत डग भवानी मंडी मार्ग पर खोखरिया खुर्द के समीप गश्त के दौरान बाइक से आते हुए युवक को रोका.
इस दौरान तलाशी में उसके पास से 200 ग्राम मादक पदार्थ मिला है. पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के चलते एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही, उसकी बाइक भी जप्त की गई है.
थानाधिकारी रामप्रसाद सहरिया ने बताया कि आरोपी युवक पचपहाड़ क्षेत्र के पचपहाड़ निवासी भागीरथ सेन है, जिसे गश्त के दौरान रोका गया. उसके पास से 200 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक बरामद की स्मेक कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में मूल्य करीब 25 लाख बताई जा रही है. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की. थाना अधिकारी का कहना है कि अनुसंधान के दौरान और भी मामला खुलने की संभावना है.