झालावाड़. सरकारी जमीन पर खनन को लेकर विवाद के बाद दो लोगों की हत्या के मामले में पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.
बता दें कि झालावाड़ के भवानी मंडी थाना क्षेत्र के पीपलाद बांध में खनन का विरोध करने पर 15 मई को बदमाशों ने एक परिवार के लोगों पर हमला कर दिया था. इस घटना में 2 लोगों की मौत हो गई थी. जिसमें पुलिस ने 15 लोगों के खिलाफ नामजद हत्या का मामला दर्ज किया था. ऐसे में पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि शेष आठ आरोपियों की तलाश जारी है. हत्या की मुख्य वजह दोनों पक्षों में खनन को लेकर 14 साल से चली आ रही रंजिश बताई गई है.
पढ़ें- पत्नी और बेटे-बेटियों के अपरहण के मामले में पुलिस पर कार्रवाई न करने के आरोप, जानिए पूरा माजरा
पुलिस ने बताया कि 15 मई को गंगपुरा निवासी मोहनलाल गुर्जर ने रिपोर्ट दी थी. जिसमें उसने बताया कि फूल सिंह, सज्जन सिंह और सरदार सिंह की ओर से पीपलाद बांध में मौजूद उनके खेत के पास से मिट्टी का खनन किया जाता है. जिनको कई बार मना करने पर भी वे नहीं मानते हैं. ऐसे में 15 मई को खेत से लौटने पर उसके बेटे विक्रम गुर्जर, गिर्राज गुर्जर और बसंतीलाल के साथ गांव के ही फूल सिंह, सज्जन सिंह, कमल सिंह, गोविंद सिंह, नेपाल सिंह, बहादुर सिंह, सुख सिंह, सरदार सिंह, हुकम सिंह, भारत सिंह, जयपाल सिंह, बलराम सिंह और महेंद्र सिंह सहित अन्य लोगों ने तलवार व लाठियों से मारपीट की.
घायलों को इलाज के लिए सीएससी लाया गया यहां पर इलाज के दौरान गिरिराज गुर्जर ने दम तोड़ दिया उसके एक दिन बाद ही बसंतीलाल ने भी दम तोड़ दिया. ऐसे में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की. जिसमें अब पुलिस ने फूल सिंह, गोविंद सिंह, बहादुर सिंह, हुकम सिंह, जयपाल सिंह, सरदार सिंह व ईश्वर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं बाकी के 8 आरोपियों की तलाश की जा रही है.