ETV Bharat / state

हाड़ौती के कवि शिवचरण सेन की निर्मम हत्या, बाइक लेकर फरार हुए हत्यारे - शिवचरण सेन शिवा की हत्या

हाड़ौती के कवि और शिक्षक शिवचरण सेन शिवा की मंगलवार को अज्ञात बदमाशों ने चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या कर दी.

Poet Shivcharan Sen murder in Jhalawar
हाड़ौती के कवि शिवचरण सेन की निर्मम हत्या, बाइक लेकर फरार हुए हत्यारे
author img

By

Published : Apr 4, 2023, 5:24 PM IST

Updated : Apr 4, 2023, 8:59 PM IST

किसने क्या कहा, सुनिए....

झालावाड़. हाड़ौती भाषा के प्रसिद्ध कवि और शिक्षक शिवचरण सेन ’शिवा’ की मंगलवार को झालरापाटन के नजदीक अज्ञात बदमाशों ने चाकुओं से गोदकर निर्ममता से हत्या कर दी. कवि शिवचरण सेन की हत्या का पता उनके स्टाफ के लोगों को तब लगा जब वे गिरधरपुरा स्कूल से वापस लौट रहे थे. स्टाफ के लोगों ने उन्हें गंभीर हालत में झालावाड़ के जिला एसआरजी अस्पताल पहुंचाया. जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

कवि और शिक्षक शिवचरण सेन शिवा की हत्या की खबर शहर में आग की तरह फैली और अस्पताल में उनके प्रशंसक और शिक्षक समुदाय के दर्जनों लोगों की भीड़ जमा हो गई. वहीं हाड़ौती भाषा के प्रसिद्ध कवि शिवचरण सेन की हत्या से पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया और आनन-फानन में पुलिस की कई टीमें हत्यारों की तलाश में जुट गई. मामले की जानकारी मिलते ही एस पी ऋचा तोमर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा और देवेंद्र सिंह के साथ डीएसपी ब्रजमोहन मीणा और कई थाना अधिकारी घटनास्थल और जिला अस्पताल पहुंचे और मामले की जांच शुरू की. फिलहाल हत्या की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है.

पढ़ेंः Jaipur Crime News: युवक की निर्मम हत्या का सीसीटीवी फुटेज आया सामने , 5 दिनों बाद भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर

मामले की जानकारी मिलने के बाद झालावाड़-बारां लोकसभा क्षेत्र से सांसद प्रत्याशी रहे कांग्रेस नेता प्रमोद शर्मा भी अपने समर्थकों के साथ जिला अस्पताल पहुंचे. उन्होंने इस दौरान मीडिया से बातचीत में जिले में बढ़ रहे अपराधों को लेकर पुलिस को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि जिले में आए दिन चोरी, लूट, हत्या, डकैती जैसे अपराध बढ़ रहे हैं. लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है. उन्होंने हत्यारों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार हत्यारे मृतक शिक्षक की बाइक लेकर फरार हुए हैं. पुलिस हत्यारों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है. वहीं जिला अस्पताल पहुंची झालावाड़ एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि मृतक के हत्यारों का पता लगाने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है.

किसने क्या कहा, सुनिए....

झालावाड़. हाड़ौती भाषा के प्रसिद्ध कवि और शिक्षक शिवचरण सेन ’शिवा’ की मंगलवार को झालरापाटन के नजदीक अज्ञात बदमाशों ने चाकुओं से गोदकर निर्ममता से हत्या कर दी. कवि शिवचरण सेन की हत्या का पता उनके स्टाफ के लोगों को तब लगा जब वे गिरधरपुरा स्कूल से वापस लौट रहे थे. स्टाफ के लोगों ने उन्हें गंभीर हालत में झालावाड़ के जिला एसआरजी अस्पताल पहुंचाया. जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

कवि और शिक्षक शिवचरण सेन शिवा की हत्या की खबर शहर में आग की तरह फैली और अस्पताल में उनके प्रशंसक और शिक्षक समुदाय के दर्जनों लोगों की भीड़ जमा हो गई. वहीं हाड़ौती भाषा के प्रसिद्ध कवि शिवचरण सेन की हत्या से पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया और आनन-फानन में पुलिस की कई टीमें हत्यारों की तलाश में जुट गई. मामले की जानकारी मिलते ही एस पी ऋचा तोमर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा और देवेंद्र सिंह के साथ डीएसपी ब्रजमोहन मीणा और कई थाना अधिकारी घटनास्थल और जिला अस्पताल पहुंचे और मामले की जांच शुरू की. फिलहाल हत्या की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है.

पढ़ेंः Jaipur Crime News: युवक की निर्मम हत्या का सीसीटीवी फुटेज आया सामने , 5 दिनों बाद भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर

मामले की जानकारी मिलने के बाद झालावाड़-बारां लोकसभा क्षेत्र से सांसद प्रत्याशी रहे कांग्रेस नेता प्रमोद शर्मा भी अपने समर्थकों के साथ जिला अस्पताल पहुंचे. उन्होंने इस दौरान मीडिया से बातचीत में जिले में बढ़ रहे अपराधों को लेकर पुलिस को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि जिले में आए दिन चोरी, लूट, हत्या, डकैती जैसे अपराध बढ़ रहे हैं. लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है. उन्होंने हत्यारों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार हत्यारे मृतक शिक्षक की बाइक लेकर फरार हुए हैं. पुलिस हत्यारों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है. वहीं जिला अस्पताल पहुंची झालावाड़ एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि मृतक के हत्यारों का पता लगाने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है.

Last Updated : Apr 4, 2023, 8:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.