ETV Bharat / state

तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर, एक व्यक्ति की मौत - ईटीवी भारत राजस्थान न्यूज

झालावाड़ जिले में एक पिकअप चालक ने बाइक (Pickup collided with bike in Jhalawar) को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई.

Pickup collided with bike,  Pickup collided with bike in Jhalawar
तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर.
author img

By

Published : May 21, 2023, 8:41 PM IST

झालावाड़ (अकलेरा). झालावाड़ जिले के अकलेरा कस्बे में रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने रविवार को एनएच 52 पर अकलेरा की ओर आ रहे एक बाइक चालक को पीछे से आ रही तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी. हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए बाइक चाल को निजी अस्तपाल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. दुर्घटना के बाद पिकअप चालक वाहन लेकर फरार हो गया.

अकलेरा थाना एएसआई नईम खान ने बताया कि अकलेरा क्षेत्र के थरोल गांव निवासी भेरूलाल मीणा अपनी बाइक से थरोल गांव से अकलेरा की ओर आ रहा था. इस दौरान अकलेरा कस्बे के रिलायंस पेट्रोल पंप के समीप एनएच 52 पर पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक चालक भेरूलाल मीणा गंभीर रूप से घायल हो गया.

पढ़ेंः Rajasthan : चाकसू में बेकाबू थार ने सड़क किनारे बैठे लोगों को रौंदा, 4 की मौत, धरने पर बैठे ग्रामीण

घटनास्थल पर मौजूद लोगों की सूचना पर अकलेरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की मदद से गंभीर घायल भेरूलाल को एक निजी अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में इलाज के दौरान भेरूलाल की मौत हो गई. अकलेरा थाना पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है. साथ ही आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. घटना की सूचना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

झालावाड़ (अकलेरा). झालावाड़ जिले के अकलेरा कस्बे में रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने रविवार को एनएच 52 पर अकलेरा की ओर आ रहे एक बाइक चालक को पीछे से आ रही तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी. हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए बाइक चाल को निजी अस्तपाल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. दुर्घटना के बाद पिकअप चालक वाहन लेकर फरार हो गया.

अकलेरा थाना एएसआई नईम खान ने बताया कि अकलेरा क्षेत्र के थरोल गांव निवासी भेरूलाल मीणा अपनी बाइक से थरोल गांव से अकलेरा की ओर आ रहा था. इस दौरान अकलेरा कस्बे के रिलायंस पेट्रोल पंप के समीप एनएच 52 पर पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक चालक भेरूलाल मीणा गंभीर रूप से घायल हो गया.

पढ़ेंः Rajasthan : चाकसू में बेकाबू थार ने सड़क किनारे बैठे लोगों को रौंदा, 4 की मौत, धरने पर बैठे ग्रामीण

घटनास्थल पर मौजूद लोगों की सूचना पर अकलेरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की मदद से गंभीर घायल भेरूलाल को एक निजी अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में इलाज के दौरान भेरूलाल की मौत हो गई. अकलेरा थाना पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है. साथ ही आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. घटना की सूचना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.