झालावाड़. शहर के वार्ड नंबर 30 के रहवासियों ने शनिवार को पीएचइडी ऑफिस के बाहर गंदे पानी की सप्लाई के विरोध में जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने अधीक्षण अभियंता को गंदे पानी की समस्या के बारे में अवगत कराया. साथ ही जल्द से जल्द समस्या के समाधान करने की मांग भी की.
वार्ड नम्बर 30 के लोगों का कहना है, कि उनके वार्ड के आसपास सीवरेज का काम चल रहा है. जिसके चलते करीब 1 महीने से गंदे पानी की सप्लाई हो रही है और जो पानी नलों में आता है, उसमें से गंदी बदबू भी आ रही होती है. साथ ही पानी भी कम दबाव में आता है.
पढ़ेंः बाड़मेरः GM के दौरे से पहले रौशन हुआ बालोतरा रेलवे स्टेशन
ऐसे में पीने के पानी को लेकर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सीवरेज का काम चलने के कारण उनकी गलियों को खोद दिया गया है. जिसमें जगह-जगह पानी की पाइपलाइनों को भी तोड़ दिया गया है. जिसके चलते यह परेशानियां आ रहीं हैं. ऐसे में लोगों ने पीएचइडी कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया और पाइपलाइन को ठीक कराकर शुद्ध और स्वच्छ पानी की सप्लाई करने की मांग की.