झालावाड़. शुक्रवार को पूरे देश भर में धनतेरस का पर्व बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया. इस दिन घर के लिए कुछ नया खरीदने की परंपरा है. या यूं कहें कि धनतेरस का दिन शॉपिंग डे के रूप में मनाया जाता है और इस दिन लोग जमकर खरीदारी करते हैं. लोग धनतेरस के दिन बर्तन, सोने-चांदी या फिर साधन खरीदते हैं.
ऐसे में झालावाड़ में इस धनतेरस के मौके पर ग्राहकों की जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है. यहां एक तरफ पूरे देश भर में ऑटो मोबाइल सेक्टर में मंदी की बात की जा रही है. वहीं, झालावाड़ में कारों की जमकर खरीदी देखी गई. झालावाड़ के निर्भय सिंह सर्किल के पास में स्थित ग्राउंड में मारुति मोटर्स ने धनतेरस को देखते हुए खास व्यवस्था की थी. यहां पर फोर व्हीलर्स की जमकर बिक्री हुई.
बता दें कि लोग सुबह से ही यहां पर इस दिन को खास बनाने के लिए फोर व्हीलर्स की खरीदारी करते हुए नजर आए. लोगों ने मारुति के तमाम प्रकार के मॉडल्स यहां से खरीदें. ग्राहकों की भीड़ देखकर कंपनी के कर्मचारियों के चेहरे भी खिले हुए नजर आए.
पढ़ें- प्रदेश में नगर निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान...16 नवंबर को होगा मतदान
कंपनी के कर्मचारियों ने बताया कि धनतेरस के दिन मंदी जैसा कुछ बिल्कुल भी नजर नहीं आ रहा है. बल्कि, पिछले साल के मुकाबले इस बार काफी ज्यादा ग्राहक आ रहे हैं और खरीदारी कर रहे हैं. धनतेरस के दिन मारुति मोटर्स ने शहर में तकरीबन सौ से डेढ़ सौ गाड़ियां बेची और तकरीबन 5 करोड से ज्यादा का व्यवसाय किया.