झालावाड़. जिले के गागरोन इलाके में बीते दो दिनों से पैंथर का मूवमेंट बना हुआ है. जिसके चलते इलाके के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. पैंथर ने अभी तक पिछले दो दिनों में कुल 4 लोगों को हमला कर घायल कर किया है. जिसमें कुछ को गंभीर चोटें आई हैं. जिसके बाद घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा.
झालावाड़ डीएफओ चेतन कुमार ने बताया कि कल सुबह गागरोन के चंगेरी तथा मोगिया गांव के समीप पैंथर के मूवमेंट की सूचना मिली थी. उसी दरमियान पैंथर ने खेत पर काम कर रहे तीन युवकों को पर हमला कर घायल कर दिया था. जिसके बाद वन विभाग की टीमें आनन-फानन में मौके पर पहुंची और पैंथर को पकड़ने के प्रयास शुरू किए. शाम होते-होते पैंथर का मूवमेंट गागरोन किले के समीप रहा. इस दरमियान देर शाम को पैंथर ने एक महिला पर भी हमला कर घायल कर दिया. पैंथर के हमले से 4 लोग घायल हो चुके हैं.
पढ़ें: Kota panther attack: 4 लोगों को घायल करने के बाद पकड़ा गया पैंथर
वन विभाग की टीमें देर रात तक भी सर्च अभियान चलाती रही, जिसके बाद आज सुबह पैंथर का मूवमेंट नौलाव के समीप बना हुआ था. चेतन कुमार ने बताया कि नौलाव और मंडावर इलाके में करीब आधा दर्जन के आसपास पैंथर्स की टेरिटरी है. जिसमें 6 से 7 पैंथर मौजूद हैं. हालांकि पैंथर इससे पहले घनी बस्ती की ओर नहीं आए. फिलहाल वन विभाग कोटा की दो टीमें भी पैंथर पर नजर रख रही हैं. आवश्यक होगा तो उसे ट्रेंकुलाइज कर मुकुंदरा टाइगर रिजर्व के दरा क्षेत्र भेजा जाएगा.
पढ़ें: Panther in Chittorgarh: हादसे में घायल हुआ पैंथर, ट्रेंकुलाइज कर भेजा गया उदयपुर
डीएफओ चेतन कुमार ने ग्रामीणों से भी अगले कुछ दिनों सावधानी बरतने की अपील की है कि अपने मवेशियों व छोटे बच्चों को खुले में अकेला ना छोड़ें. शाम को अपने खेतों की ओर न जाएं. इस दौरान उन्होंने घरों के आसपास रात के समय उजाला रखने व आवश्यक काम होने पर ही घर से निकलने की अपील की है.