अकलेरा (झालावाड़). पंचायत समिति की 31 ग्राम पंचायतों के वार्ड पंच और सरपंच के चुनाव अब दो चरणों मे होंगे. पूर्व में यह चुनाव द्वितीय चरण 22 जनवरी में निर्धारित हुए थे, लेकिन क्षेत्र की 14 पंचायतों का कार्यकाल निर्धारित चुनाव तिथि से पूर्व ही समाप्त हो रहा है, इसलिए अब दो चरणों में चुनाव करवाए जाएंगे.
पांच साल पहले जब अकलेरा में पंचायत समिति का गठन हुआ था, तब मनोहरथाना पंचायत समिति की 14 और बकानी पंचायत समिति की 17 ग्राम पंचायतों का गठन किया गया था. ऐसे में मनोहरथाना की इन14 ग्राम पंचायतों में पंच-सरपंच के चुनाव हो चुके थे और इनका कार्यकाल 18 जनवरी 2020 को पूरा हो रहा है.
यह भी पढ़ें- श्रीगंगानगर के सिंधु कॉलोनी वासियों ने किया मतदान के बहिष्कार का ऐलान
इस तरह की जानकारी जब सामने आई तो झालावाड़ प्रशासन ने एक पत्र राज्य निर्वाचन आयोग को भेजा. इसके बाद निर्वाचन विभाग ने इन ग्राम पंचायतों के चुनाव द्वितीय चरण से स्थानांतरित कर प्रथम चरण में कराए जाने के आदेश दिए हैं. ऐसे में प्रथम चरण 17 जनवरी को और द्वितीय चरण में 22 जनवरी को अकलेरा पंचायत समिति की 31 ग्राम पंचायतों में चुनाव होंगे. 14 ग्राम पंचायतों में प्रथम चरण 17 जनवरी को और शेष 17 ग्राम पंचायतों के चुनाव द्वितीय चरण में होंगे.
इन ग्राम पंचायतों में होंगे प्रथम चरण में चुनाव :
प्रथम चरण 17 जनवरी में नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की तिथि 8 जनवरी को सुबह साढ़े 10 से साढ़े 4 बजे तक रहेगी. 9 जनवरी को समीक्षा इसी दिन दोपहर 3 बजे तक नाम वापसी के बाद चुनाव चिह्न आवंटन और दावेदारों की सूची जारी की जाएगी. इसके बाद 17 जनवरी को सुबह 8 बजे से 5 बजे तक चुनाव होंगे. इसके बाद मतगणना होगी.
यह भी पढ़ें- चूरूः पुलिस लाइन मैदान में होगा जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन
यह रहेगा द्वितीय चरण कार्यक्रम :
13 जनवरी को नामांकन दाखिल करने की तारीख साढ़े 10 से साढ़े 4 बजे तक. 14 जनवरी को सुबह 10:30 बजे से नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा की जाएगी. इसी दिन दोपहर 3 बजे नाम वापसी की अंतिम तारीख होगी. नाम वापसी का समय समाप्त होने के बाद चुनाव चिह्नों का आवंटन और चुनाव लड़ने वाले दावेदारों की अंतिम सूची का प्रकाशन होगा. 22 जनवरी को मतदान होगा और मतदान समाप्ति के बाद मतगणना होगी.