झालावाड़. जिले की साइबर थाना पुलिस ने बुधवार को यौन विकृत मानसिकता से ग्रसित एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी सोशल मीडिया पर अपना फर्जी अकाउंट बनाकर पहले नाबालिग लड़कियों को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से जोड़ता था और बाद में उनसे फ्रेंडशिप कर उनकी न्यूड फोटो को वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करता था. पुलिस ने आरोपी के पास से वारदात में प्रयुक्त मोबाइल फोन, ब्रॉडबैंड, लैपटॉप आदि उपकरणों को भी जप्त किया है.
झालावाड़ पुलिस अधीक्षक रिचा तोमर ने बताया कि झालावाड़ साइबर थाना पुलिस को शिकायत मिली थी कि कोई अज्ञात व्यक्ति शहर की बालिकाओं के साथ सोशल मीडिया ऐप, इंस्टाग्राम एवं स्नैपचैट पर अपनी फर्जी आईडी बनाकर बालिकाओं को अश्लील चैटिंग कर परेशान कर रहा है. यही नहीं, बालिकाओं के फोटो के साथ छेड़छाड़ करने के साथ न्यूड कंटेंट बनाकर उन्हें वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा है.
पढ़ें. सेक्सटॉर्शन और डिस्कांउट के नाम पर बढ़ी ठगी, पांचवी पास बदमाश देश-विदेश के लोगों को बना रहे निशाना
इसके बाद सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम एवं पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए एडिशनल एसपी चिरंजीलाल मीना, साइबर थाना प्रभारी चंद्र ज्योति शर्मा को लेकर एक विशेष टीम का गठन किया गया. मामला ऑनलाइन सेक्सटॉर्शन से जुड़ा था और कई बालिकाओं के भविष्य को लेकर उनके परिवार में चिंता बनी थी इसलिए पुलिस ने पूरे मामले में अत्यंत गोपनीयता बरती ओर सोशल मीडिया ऐप स्नैपचैट एवं इंस्टाग्राम के डेटा का संकलन कर उस पर एनालिसिस किया जिसके बाद असनावर निवासी जितेंद्र सोनी को आरोपी मानते हुए पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
पढ़ें. Barmer Sextortion Case: 5 आरोपी 4 दिसम्बर तक पुलिस रिमांड पर
बालिकाओं के निक नेम से बनाता था अपना सोशल मीडिया एकाउंट
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी बालिकाओं के निकनेम से सोशल मीडिया ऐप इंस्टाग्राम तथा स्नैपचैट पर पहले अपना फर्जी अकाउंट बनाकर उसपर एक्टिव रहने वाली नाबालिग लड़कियों से फ्रेंडशिप करता था. आरोपी बालिकाओं से पहले सामान्य चैट करता बाद में अपने अकाउंट से लड़की की फर्जी फोटो बालिकाओं को सेंड कर दिया करता था ताकि उनको विश्वास हो जाए कि जिससे वह चैट कर रही हैं वह भी एक बालिका ही है. बाद में बहला फुसलाकर बालिकाओं से फोटो भेजने को कहता था.
जैसे ही कोई बालिका अपनी फोटो आरोपी के अकाउंट पर भेजती थी, आरोपी युवक उस फोटो की मिक्सिंग कर उसे न्यूड कंटेंट बनाकर वापस बालिका को भेज देता. इसके बाद बालिका को अपनी और न्यूड फोटो भेजने के लिए तथा सेक्सुअल गतिविधियों को करने के लिए बाध्य करता तथा मना करने पर उन्हें ब्लैकमेल करता था. नाबालिग बालिकाएं डर ओर शर्म के मारे कुछ बोल नहीं पाती थीं जिससे आरोपी के हौसले बढ़ते जा रहे थे.
आरोपी पहले भी कर चुका है इस तरह की वारदात
एसपी रिचा तोमर ने बताया कि आरोपी जितेंद्र सोनी पहले भी उदयपुर में इस तरह का अपराध कर चुका है. आरोपी ने एमएड की डिग्री ली है और उसे तकनीकी का अच्छा ज्ञान है. अनुसंधान में पाया गया कि आरोपी यौन विकृत मानसिकता से ग्रसित है.