झालावाड़. जिले के पनवाड़ थाना क्षेत्र के सरखण्डिया गांव में हरिश्चंद्र सागर परियोजना की नहर के पास एक ट्रैक्टर असंतुलित होकर गहरे गड्ढे में पलट गया, जिसके नीचे दबने से चालक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं उसका सहयोगी घायल हो गया, जिसे पनवाड़ अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां उसका इलाज जारी है.
पनवाड़ थाने के थाना अधिकारी जगदीश प्रसाद नागर ने बताया कि चालक मनीष शर्मा व कमलेश मीणा ट्रैक्टर पर सवार होकर सरखण्डिया गांव की ओर आ रहे थे. इसी दौरान सरखण्डिया गांव से पहले ट्रैक्टर असंतुलित होकर हरिश्चंद्र सागर परियोजना की नहर के पास गहरे गड्ढे में पलट गया, जिसके नीचे दबने से चालक मनीष शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं उसका सहयोगी कमलेश मीणा घायल हो गया. मृतक के गांव का पता नहीं लगने के कारण पुलिस देर रात तक मृतक के परिजनों की जानकारी जुटाने में लगी हुई है.
पढ़ें- मोदी सरकार की नीति और नीयत साफ, जो वादा किया है उसे पूरा करना हमारा लक्ष्य : कैलाश चौधरी
पुलिस ने बताया कि ट्रैक्टर परवन बांध से निकलने वाली निकलने वाली नहर के लिए क्षेत्र में पाइप लाइन बिछाने के कार्य में लगा हुआ था. ऐसे में आज शाम को यह हादसा हो गया.