झालावाड़. जिले के डग तहसील कार्यालय में गुरुवार को मोबाइल वितरण कैम्प के दौरान फ्री मोबाइल लेने पहुंची एक वृद्ध महिला अचानक चक्कर खाकर गिर पड़ी. इस दौरान महिला के अचानक गिरने से पूरे कैंप में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में महिला के परिजन उसे डग के प्राथमिक चिकित्सालय में लेकर पहुचे जहां डॉक्टर ने जांच के बाद वृद्ध महिला को मृत घोषित कर दिया. इधर वृद्ध महिला के कैम्प के दौरान अचानक गिरकर मौत हो जाने की खबर पूरे कस्बे में आग की तरह फैल गई.
डग के ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी विकास जैन ने बताया कि डग के प्राथमिक चिकित्सालय में गुरुवार को 75 वर्षीय वृद्ध महिला हर कंवर को उसके परिजनों के द्वारा चिकित्सालय में लाया गया था. प्रारंभिक रूप से वृद्ध महिला की मौत हार्ट अटैक से होना पाया गया है. उन्होंने बताया कि परिजनों ने वृद्ध महिला का पोस्टमार्टम करने से भी इनकार कर दिया. ऐसे में महिला के शव को परिजनों को सौंप दिया है.
पढ़ें: Rajasthan Politics : सीपी जोशी का तंज- आउटडेटेड कंपनी के मोबाइल फोन बांट रही गहलोत सरकार
वहीं पूरे मामले की जानकारी देते हुए गंगधार उपखंड अधिकारी राम सिंह राजावत ने बताया कि डग तहसील कार्यालय में इन दोनों राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी राजस्थान फ्री मोबाइल योजना के तहत मोबाइल का निशुल्क वितरण किया जा रहा है. इस दौरान गुरुवार को मोबाइल वितरण कैंप में एक वृद्ध महिला हर कंवर अचानक चक्कर खाकर जमीन पर गिर जाने की सूचना मिली थी. इसके बाद मौके पर उपस्थित वृद्ध महिला के परिजन उसे चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने महिला को जांच के बाद मृत घोषित किया. वहीं डॉक्टर ने प्रारंभिक रूप से महिला की मौत का कारण हार्ट अटैक बताया है. परिजनों ने भी ने वृद्ध महिला का पोस्टमार्टम करवाने से इनकार किया है.