झालावाड़. भवानीमंडी थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश को लेकर एक बुजुर्ग की हत्या कर देने का मामला सामने आया है. इसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल भी हुआ है. घायल को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, भवानी मंडी थाना क्षेत्र के मोयाखेडा गांव में 2 महीने पहले ट्रांसफार्मर की डीपी को लेकर विवाद (Old man killed in transformer DP controversy) हुआ था. इसके चलते आज दशरथ सिंह, ईश्वर सिंह, गुमान सिंह, मदन सिंह, मेहरबान सिंह ने धूल सिंह और श्याम सिंह के घर जाकर उनपर तलवारों से हमला कर दिया. हमले में धूल सिंह के गम्भीर चोटें आईं, जबकि श्याम सिंह का अंगूठा काट दिया.
आरोप है कि इस दौरान आरोपियों ने महिलाओं के साथ भी बदसलूकी भी. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. धूल सिंह को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. श्याम सिंह का इलाज चल रहा है.