ETV Bharat / state

झालावाड़: कोविड केयर सेंटर पर ज्वाइन नहीं किया तो नर्सिंग कर्मी होंगे एपीओ, संविदाकर्मी की सेवाएं की जाएंगी समाप्त

झालवाड़ में बढ़ते कोरोना के बीच कोविड केयर सेंटर्स पर कई चिकित्साकर्मियों ने ड्यूटी ज्वाइन नहीं किया है. जिसके बाद उन्हें नोटिस जारी कर गुरुवार तक ज्वाइन करने को कहा गया वरना उन पर कार्रवाई की जाएगी.

झालवाड़ में कोरोना केस, Jhalawar Hindi News
झालवाड़ के कोविड सेंटर्स पर चिकित्साकर्मी नदारद
author img

By

Published : May 6, 2021, 2:23 PM IST

झालावाड़. जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण तेज गति से फैल रहा है. जिसके चलते मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जिससे जिला एसआरजी अस्पताल भी पूरी तरह से भर चुका है. ऐसे में मरीजों को कोविड केयर सेंटर्स में शिफ्ट किया जा रहा है. जहां उनकी देखभाल के लिए जिन चिकित्सा कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी, उनमें से अधिकतर ने ज्वाइन नहीं किया है.

चिकित्सा विभाग ने ज्वाईन नहीं करने वाले चिकित्सा कर्मियों को अंतिम नोटिस जारी किया है. जिसके अनुसार गुरुवार तक नर्सिंग कर्मियों ने संबंधित कोविड केयर सेंटर पर ज्वाइन नहीं किया तो उन्हें सीधे जयपुर के लिए एपीओ किया जाएगा. इसके अलावा जो संविदा कर्मी ज्वाइन नहीं करेंगे, उनकी सेवाएं समाप्त कर दी जाएगी. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान ने बताया कि झालावाड़ के सैटेलाइट अस्पताल, इंजीनियरिंग कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज, उद्यानिकी एवं वानिकी कॉलेज, किसान भवन एवं विभिन्न सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर बनाए गए कोविड केयर सेंटर्स पर नर्सिंग कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी लेकिन जब उन्होंने सेंटर्स पर विजिट किया तो मालूम चला कि 30 कर्मचारियों में से 18 ने ड्यूटी ज्वाइन ही नहीं की है. जिससे कोविड केयर सेंटर्स पर भर्ती पॉजिटिव रोगियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में राजस्थान एपेडमिक डिजीज एक्ट 1957 एवं अन्य सुसंगत विधिक प्रावधानों के अंतर्गत नोटिस जारी किया गया है.

यह भी पढ़ें. संक्रमित होने के बाद भी कर रहा था व्यापार, पुलिस ने दुकान की सीज, परिवार को भेजा क्वॉरेंटाइन सेंटर

आदेशित किए गए नर्सिंग कर्मियों और संविदा कर्मियों ने गुरुवार तक संबंधित कोविड केयर सेंटर पर ज्वाइन नहीं किया तो नर्सिंग कर्मियों को जयपुर एपीओ कर दिया जाएगा. वहीं संविदा कर्मियों की सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी जाएगी.

झालावाड़. जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण तेज गति से फैल रहा है. जिसके चलते मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जिससे जिला एसआरजी अस्पताल भी पूरी तरह से भर चुका है. ऐसे में मरीजों को कोविड केयर सेंटर्स में शिफ्ट किया जा रहा है. जहां उनकी देखभाल के लिए जिन चिकित्सा कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी, उनमें से अधिकतर ने ज्वाइन नहीं किया है.

चिकित्सा विभाग ने ज्वाईन नहीं करने वाले चिकित्सा कर्मियों को अंतिम नोटिस जारी किया है. जिसके अनुसार गुरुवार तक नर्सिंग कर्मियों ने संबंधित कोविड केयर सेंटर पर ज्वाइन नहीं किया तो उन्हें सीधे जयपुर के लिए एपीओ किया जाएगा. इसके अलावा जो संविदा कर्मी ज्वाइन नहीं करेंगे, उनकी सेवाएं समाप्त कर दी जाएगी. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान ने बताया कि झालावाड़ के सैटेलाइट अस्पताल, इंजीनियरिंग कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज, उद्यानिकी एवं वानिकी कॉलेज, किसान भवन एवं विभिन्न सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर बनाए गए कोविड केयर सेंटर्स पर नर्सिंग कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी लेकिन जब उन्होंने सेंटर्स पर विजिट किया तो मालूम चला कि 30 कर्मचारियों में से 18 ने ड्यूटी ज्वाइन ही नहीं की है. जिससे कोविड केयर सेंटर्स पर भर्ती पॉजिटिव रोगियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में राजस्थान एपेडमिक डिजीज एक्ट 1957 एवं अन्य सुसंगत विधिक प्रावधानों के अंतर्गत नोटिस जारी किया गया है.

यह भी पढ़ें. संक्रमित होने के बाद भी कर रहा था व्यापार, पुलिस ने दुकान की सीज, परिवार को भेजा क्वॉरेंटाइन सेंटर

आदेशित किए गए नर्सिंग कर्मियों और संविदा कर्मियों ने गुरुवार तक संबंधित कोविड केयर सेंटर पर ज्वाइन नहीं किया तो नर्सिंग कर्मियों को जयपुर एपीओ कर दिया जाएगा. वहीं संविदा कर्मियों की सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.