झालावाड़. प्रदेशभर में 27 अगस्त को छात्र संघ चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में छात्र संगठनों द्वारा तकरीबन सारे विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में अपने प्रत्याशियों की टिकटों का बंटवारा किया जा चुका है. ऐसे में बात करें झालावाड़ के सबसे बड़े महाविद्यालय राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की तो यहां पर एनएसयूआई का दबदबा रहा है. ईटीवी भारत की टीम ने एनएसयूआई पदाधिकारियों से बात की और वहां का चुनावी माहौल जाना.
इस दौरान कॉलेज में एनएसयूआई के चुनाव प्रभारी ललित गुर्जर ने बताया कि एनएसयूआई पूरी तैयारी के साथ चुनाव में उतरी है और पिछली बार की तरह इस बार भी पीजी कॉलेज में उनका पूरा पैनल जीत हासिल करेगा. छात्रसंघ महासचिव पद के प्रत्याशी हेमराज मेघवाल ने कहा कि कॉलेज में जो शिक्षकों, कैंटीन और पार्किंग की कमी है, उन कमियों को पूरा करने के एजेंडे को लेकर हम चुनाव मैदान में उतरे हैं.
यह भी पढे़ं : सेना का वाहन पलटने से 3 जवानों की मौत, तीन गंभीर घायल
वहीं अध्यक्ष पद के प्रत्याशी राहुल मीणा ने कहा कि कॉलेज में नियमित कक्षा लगाते हुए शैक्षणिक माहौल तैयार करने का प्रयास किया जाएगा. उपाध्यक्ष पद की प्रत्याशी राजेश्वरी शर्मा ने कहा कि कॉलेज में छात्राओं की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता रहेगी. प्रत्याशी ने कहा कि बाहरी छात्र कॉलेज में आकर छात्राओं पर कमेंट करते रहते हैं ऐसे में गॉर्ड की व्यवस्था करवाई जाएगी. वहीं छात्राओं की समस्याओं को प्राथमिकता से समाधान किया जाएगा. संयुक्त सचिव पद के प्रत्याशी सुनील गुर्जर ने कहा कि महाविद्यालय की समस्त कमियों को पूरा करने की कोशिश की जाएगी.