झालावाड़. मध्यप्रदेश और राजस्थान का कुख्यात इनामी डकैत हरि सिंह तंवर का शव मंगलवार को खिलचीपुर के प्रेमपुरा गांव में रोड पर मिली. इसकी सूचना मिलने पर खिलचीपुर पुलिस के साथ ही एसपी प्रदीप शर्मा, एसडीओ पी निशा रेड्डी भी मौके पर पहुंचे. वहीं, शव की शिनाख्तगी के लिए राजगढ़ के माचलपुर गांव से उसके पिता प्रभुलाल तंवर और भाई गिर्राज को खिलचीपुर अस्पताल बुलाया गया, जहां उन्होंने अपने पुत्र हरि सिंह की शिनाख्त की.
बता दें कि हरि सिंह के विभिन्न थानों में हत्या, लूट, डकैती के लगभग 15 मामले दर्ज है, जिसमें वो उम्र कैद की सजा काट रहा था, लेकिन पिछले दिनों झालवाड़ में पेशी के दौरान ट्रेन से कूदकर फरार हो गया था. इस मामले में प्रेमपुरा के ग्रामीणों ने बताया कि उसके हाथ-पैर फ्रैक्चर थे और उसके गले पर बाइक का पहिया था, इससे लगता है कि उसकी हत्या की गई है.
पढ़ें- झालावाड़: भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से प्रतिदिन बांटे जा रहे 3000 खाने के पैकेट...
वहीं, थाना प्रभारी वीरेंद्र धाकड़ ने बताया कि सोमवार सुबह साढे 9 बजे इसकी जानकारी लगी, तो पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं, खिलचीपुर अस्पताल लाकर शव का पोस्टमार्टम कराया गया. अब पोस्टमार्टम के रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.