ETV Bharat / state

झालावाड़: लगातार तीसरे दिन भी आई राहत की खबर, 249 सैंपल नेगेटिव - झालावाड़ में लॉकडाउन का असर

झालावाड़ में बीते तीन दिनों से एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है. इसकी वजह से स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है. पिछले 3 दिनों में जांच के लिए भेजे गए सभी सैंपलों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इसी क्रम में गुरुवार को जांचे गए 249 सैंपलों की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है.

झालावाड़ न्यूज, झालावाड़ में कोरोना के केस, jhalawar news, corona cases in jhalawar
झालावाड़ में 249 सैंपल आए नेगेटिव
author img

By

Published : May 1, 2020, 9:46 AM IST

झालावाड़. जिले में एसआरजी अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों के बीच कोरोना का विस्फोट होने के बाद, तीन दिनों से शांति बनी हुई है. पिछले 3 दिनों में जांच के लिए भेजे गए सभी सैंपलों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इसी क्रम में गुरुवार को जांचे गए 249 सैंपलों की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई हैं.

जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि, झालावाड़ लैब में गुरुवार को पहले चरण में 109 और दूसरे चरण में 140 सैंपल जांचे गए. ये सभी सैंपल जिले के विभिन्न क्षेत्रों से लिए गए थे. जिनमें सभी की रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आई है.

पढ़ेंः बानसूर में कोरोना की दस्तक, सब्जी बेचने दिल्ली की आजादपुर मंडी तक जाता था पॉजिटिव युवक

बता दें कि, जिले में अभी तक कुल 40 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित मिल चुके हैं. इनमें से 20 लोग ठीक भी हो गए हैं और उनमें से भी 14 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए हैं. हालांकि, जिले में 14 स्वास्थ्य कर्मियों के बीच कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से हड़कंप मच गया था. लेकिन पिछले 3 दिनों के रिपोर्ट को देखते हुए प्रशासन ने राहत की सांस ली है.

झालावाड़. जिले में एसआरजी अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों के बीच कोरोना का विस्फोट होने के बाद, तीन दिनों से शांति बनी हुई है. पिछले 3 दिनों में जांच के लिए भेजे गए सभी सैंपलों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इसी क्रम में गुरुवार को जांचे गए 249 सैंपलों की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई हैं.

जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि, झालावाड़ लैब में गुरुवार को पहले चरण में 109 और दूसरे चरण में 140 सैंपल जांचे गए. ये सभी सैंपल जिले के विभिन्न क्षेत्रों से लिए गए थे. जिनमें सभी की रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आई है.

पढ़ेंः बानसूर में कोरोना की दस्तक, सब्जी बेचने दिल्ली की आजादपुर मंडी तक जाता था पॉजिटिव युवक

बता दें कि, जिले में अभी तक कुल 40 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित मिल चुके हैं. इनमें से 20 लोग ठीक भी हो गए हैं और उनमें से भी 14 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए हैं. हालांकि, जिले में 14 स्वास्थ्य कर्मियों के बीच कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से हड़कंप मच गया था. लेकिन पिछले 3 दिनों के रिपोर्ट को देखते हुए प्रशासन ने राहत की सांस ली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.