झालावाड़. जिले के भवानीमंडी कस्बे में एक ऐसी निर्दयी मां का चेहरा सामने आया है. जिसने अपनी नवजात बच्ची को कचरे के ढेर में फेंक दिया. लेकिन पुलिस ने निर्दयी मां का पता लगाकर उसे और नवजात को झालावाड़ अस्पताल में भर्ती करवा दिया है. जहां नवजात बच्ची और उसकी मां की जांच करवाई जा रही है.
पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी कि भवानीमंडी के गौतम नगर में कचरे के ढेर में एक नवजात बालिका मिली है. जिसको पुलिस ने भवानीमंडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया. पुलिस ने जब गौतम नगर में पूछताछ की तो सामने आया की मांगी बाई नाम की महिला का प्रसव हुआ था.
यह भी पढ़ें- पैसे का लालच : पति की मौत के बाद पत्नी ने डबल क्लेम राशि पाने कर दिए दो जगह आवेदन
ऐसे में उसने नवजात को कचरे में फेंक दिया है. जिसके बाद पुलिस नवजात और उसकी मां मांगी बाई को झालावाड़ के जनाना अस्पताल में लेकर आई, जहां दोनों की जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि नवजात शिशु को फेंकने के मामले में महिला के खिलाफ भवानीमंडी थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है.