झालावाड़. नगर परिषद सभापति संजय शुक्ला के निलंबन के बाद शनिवार को स्वायत शासन विभाग के निर्देश के बाद नगर परिषद के उपसभापति प्रदीप सिंह राजावत ने सभापति का पदभार ग्रहण (New chairman of Jhalawar municipal council) किया. इस दौरान उन्होंने क्षेत्र को लेकर अपनी प्राथमिकताएं बताईं.
नगर परिषद में सभापति का पद सामान्य वर्ग से आरक्षित था. संजय शुक्ला के निलंबन के पश्चात स्वायत शासन विभाग के निदेशक एवं सयुक्त सचिव हृदयेश कुमार शर्मा ने आदेश जारी कर वार्ड नं 5 से पार्षद व नगरपरिषद के उपसभापति प्रदीप सिंह राजावत को सभापति की समस्त वित्तीय एवं प्रशासनिक शक्तियों का प्रयोग करने के लिए अधिकृत किया. राजावत ने नगर परिषद कार्यालय पहुंचकर विधि-विधान से अपने चेंबर में कुर्सी की पूजा की. इसके बाद उन्हें नगर परिषद आयुक्त अशोक शर्मा ने पदभार ग्रहण करवाया. इस दौरान भाजपा के जिला अध्यक्ष संजय जैन, मंडल अध्यक्ष चंद्रमोहन धाभाई सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.
पढ़ें: झालावाड़ नगर परिषद सभापति निलंबित, शपथ पत्र में गलत जानकारी देने को लेकर हुई थी शिकायत
आपको बता दें कि 2 दिन पहले नगर परिषद के सभापति संजय शुक्ला को अपने चुनाव के दौरान नामांकन पत्र दाखिल करने में जमीन से संबंधित गलत जानकारी का शपथ पत्र देने के मामले में पद से निलंबित कर दिया (Jhalawar municipal council chairman suspended) था. उसके बाद देर रात स्वायत्त शासन विभाग ने नगर परिषद के उपसभापति प्रदीप सिंह राजावत को कार्यवाहक सभापति का पदभार संभालने के आदेश जारी किए थे. पदभार संभालने के दौरान उन्होंने कहा कि शहर में सार्वजनिक प्रकाश व्यवस्था, गंदगी और अतिक्रमण की समस्याओं को प्राथमिकता से लेते हुए 10 दिन के भीतर इनका समाधान करने का प्रयास किया जाएगा.