झालावाड़. प्रदेश में दलितों के साथ अत्याचार की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. नागौर, जैसलमेर, सिरोही के बाद अब ऐसी ही घटना झालावाड़ में सामने आई है. जहां सुनेल थाना क्षेत्र में दबंगों ने दलित परिवार को लाठियों से मारा. यहीं नहीं दबंगों ने पीड़ितों के घर, बाइक व फसलों को भी नुकसान पहुंचाया है. इसका वीडियो भी सामने आया है.
पढ़ें: सिरोही: दलित के साथ मारपीट मामले में नाबालिगों के खिलाफ मामला दर्ज
घटना का सामने आए वीडियो में दबंगों की ओर से दलित परिवार के लोगों से गाली गलौज और मारपीट करते देखा जा सकता है. साथ ही उनके घरों-गाड़ियों व फसलों को भी नुकसान पहुंचाया गया है. वीडियो में दबंगों के द्वारा दलित परिवार के लोगों की लाठियों से पिटाई की जा रही है.
वहीं घटना को लेकर पीड़ित परिवार के लोगों का कहना है कि उनके खेत और आवास के पास दबंगों के द्वारा अवैध खनन का काम किया जाता है और जिससे उनकी फसलें बर्बाद हो जाती है. ऐसे में उन्होंने फसलों को नुकसान नहीं पहुंचाने की बात कही तो उनके बीच में विवाद हो गया. जिसके बाद बुधवार दोपहर में जब दलित परिवार के लोग थड़ी पर चाय पी रहे थे तभी उदयराम, दुर्गेश, धनराज व पीरू चाय की थड़ी पर आए और गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लग गए. वहीं जब बचाने के लिए उनके परिवार की महिलाएं आई तो उनके ऊपर भी लाठियों से हमला कर दिया. जिसमें दलित परिवार के लोगों के पैर और हाथों में गंभीर चोटें आई है.
पढ़ें: नागौर और जैसलमेर के बाद अब सिरोही में दलित छात्र से मारपीट का VIDEO VIRAL
वहीं दलित परिवार का आरोप है कि जब वो सुनेल पुलिस थाने में उनकी शिकायत करवाने गए, तो वहां पर भी उनके साथ अभद्र व्यवहार किया गया. इतना ही नहीं उनको ही थाने में बैठा लिया गया. जिसके बाद अब दलित परिवार के लोग झालावाड़ में एसपी कार्यालय में गुहार लगाने पहुंचें.