झालावाड़. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के खिलाफ पूरा देश एकजुटता के साथ लड़ाई लड़ रहा है. इस लड़ाई में जहां फ्रंट लाइन पर स्वास्थ्य कर्मचारी, सफाई कर्मी और पुलिसकर्मी मौजूद हैं, तो वहीं दूसरी ओर झालावाड़ में एनसीसी के युवा कैडेट्स का जज्बा भी देखते ही बन रहा है. कॉलेज के दिनों में देश की सेवा का प्रण लेने वाले युवा कैडेट्स लॉकडाउन में कोरोना योद्धा के रूप में कार्य कर रहे हैं.
मुस्तैदी के साथ तैनात
एनसीसी कैडेट्स पुलिस के साथ मिलकर मुख्य मार्गों पर वाहनों की चेकिंग और लॉकडाउन के नियमों की पालना करने के लिए लोगों को जागरुक कर रहे हैं. साथ ही जरूरतमंदों तक प्रशासन की राहत सामग्री भी पहुंचा रहे हैं. आपको बता दें कि एनसीसी कैडेट्स झालावाड़ के सभी प्रमुख कस्बों में पुलिस की सहायता के लिए मुस्तैदी के साथ तैनात है.
पढ़ेंः राजस्ठान : झालावाड़ में कार चंबल नदी में गिरी, महिला सहित तीन लोगों की मौत
लोगों की कर रहे समझाइश
झालावाड़ शहर में भी खंड्या चौराहा, अस्पताल मोड, मामा भांजा चौराहा, मंगलपुरा, कोटा रोड पर भी एनसीसी की 14 वीं बटालियन के कैडेट्स तैनात है. जहां पर ये कैडेट्स पुलिस के साथ मिलकर वाहनों की चेकिंग करने के साथ-साथ लोगों को लॉकडाउन के नियमों की पालना को लेकर समझाइश भी कर रहे हैं.
जरूरतमंदों को पहुंचा रहे राहत सामग्री
कैडेट्स लोगों को समझाइश करते हुए हमेशा मास्क लगाने, हाथ सैनिटाइज करने और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने जैसी जरूरी जानकारी दे रहे हैं. इसके अलावा कैडेट्स जरूरतमंदों तक प्रशासन की राहत सामग्री भी पहुंचा रहे हैं. साथ ही स्वास्थ्यकर्मीयों का भी सहयोग कर रहे हैं.
आगे भी करेंगे सहयोग
एनसीसी कैडेट्स का कहना है कि जिलेभर में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाने के लिए वे बैंकों और दुकानों के बाहर भीड़ को हटाने का काम कर रहे हैं. इसके अलावा लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे के बारे में भी बताते हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग कोरोना के प्रति जागरूक हो सके. उन्होंने बताया कि जिले भर में सैकड़ों एनसीसी कैडेट्स निस्वार्थ भाव से सेवा में जुटे हुए हैं और आगे भी अगर उनसे सहयोग मांगा जाएगा तो वह करेंगे.