झालावाड़. राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य स्वामी सदानंद महाराज ने जिले के मिनी सचिवालय में विभागीय अधिकारियों की बैठक ली. जिसमें उन्होंने सफाई कर्मचारियों की समस्याओं के संबंध में अधिकारियों से चर्चा की. बैठक में स्वामी सदानंद महाराज ने आयोग द्वारा लिए गए निर्णयों के पालन हो रहा है कि नहीं , इस बात की जानकारी ली. उन्होंने सफाई कर्मचारियों को नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कराए जाने के निर्देश भी दिए.
पढ़े - झालावाड़ में पार्श्वगायक मोहम्मद रफी की पुण्यतिथि पर हुआ "एक शाम, रफी के नाम" कार्यक्रम का आयोजन
बैठक में सफाई कर्मियों के लिए आवासीय कॉलोनी बनाने और वाल्मीकि समाज की आबादी वाले क्षेत्रों में सामुदायिक भवन के लिए भूमि चिन्हित करने तथा वाल्मीकि समाज के लोगों को स्वच्छ भारत मिशन, रेन बसेरा व शौचालय के रखरखाव आदि कार्यों में प्राथमिकता प्रदान करने पर विस्तार से चर्चा की गई. बैठक में जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने कहा कि आयोग के सदस्य द्वारा दिए गए निर्देशों की पालन हो, इस बात का पूरा ध्यान रखा जाएगा.
पढ़े - गड्ढे में गिरी सभापति की गाड़ी, कड़ी मशक्कत के बाद भी नहीं निकाल पाए बाहर
स्वामी सदानंद महाराज ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि आज झालावाड़ में अधिकारियों से बातचीत करते हुए उनको निर्देश दिए गए हैं कि कमर्चारियों को साप्ताहिक अवकाश दिया जाए. उनके रुके हुए वेतन को शीघ्र ही प्रदान किया जाए. साथ ही साल में तीन बार उनका मेडिकल चेकअप भी किया जाना चाहिए. तथा महिला कर्मचारियों को उनके नजदीकी क्षेत्र में ही काम दिया जाए. स्वामी ने कर्मचारियों को वाल्मीकि समाज के लिए सामुदायिक भवन का निर्माण करवाने की भी बात कही.