झालावाड़. बरेली गांव में बंजारा समुदाय के दो पक्षों में लड़की के विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हो गया. जिसमें महिलाओं सहित करीब एक दर्जन लोग गंभीर घायल हुए हैं. जिनको उपचार के लिए झालावाड़ के एसआरजी चिकित्सालय में दाखिल करवाया गया है. वहीं झगड़े में और भी कई लोगों को चोटें लगी हैं. जिनका खानपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार किया जा रहा है.
घायलों के परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ओमप्रकाश नामक व्यक्ति एक पक्ष की लड़की को लेकर भाग गया था. जिसको लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ, जो कुछ ही देर में खूनी संघर्ष में बदल गया. जिसमें दोनों पक्षों के लोगों ने एक-दूसरे पर हथियारों से हमला कर दिया.
यह भी पढ़ें. नकली CBI ऑफिसर बनकर राजस्थान के शख्स को लगाया साढ़े 12 लाख का चूना, मामला दर्ज
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार झालावाड़ जिले के पनवाड़ थाना क्षेत्र के बरेली गांव में दो पक्षों में संघर्ष हो गया. जिसमें एक पक्ष के बहादुर बंजारा, दुर्गा लाल, पप्पू लाल, ओम प्रकाश, शीलाबाई, गीता बाई, गामी बाई और दूसरे पक्ष के बहादुर, बापू और विजय सिंह बंजारा गंभीर रूप से घायल हो गए. इनके सिर और हाथ पैरों में गंभीर चोटें आई हैं. जिसके चलते इन्हें खानपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए झालावाड़ रेफर कर दिया गया. फिलहाल, सभी घायलों का झालावाड़ अस्पताल की आपातकालीन इकाई में इलाज किया जा रहा है.