झालावाड़. हरिगढ़ क्षेत्र में स्थित मंदिर में दर्शन करके लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्राली पलटने का मामला सामने आया है, जिसमें 30 से अधिक लोग घायल हुए हैं. हादसे में गंभीर रूप से घायल एक बच्ची को मौत हो गई.
खानपुर के पुलिस उपाधीक्षक राजीव परिहार ने बताया कि पुलिस को हरिगढ़ क्षेत्र में ट्रैक्टर-ट्राली पलटने की सूचना मिली थी. इस पर पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों का स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार करवाते हुए झालावाड़ एसआरजी अस्पताल में रेफर किया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: बांसवाड़ा: कुशलगढ़ में पिता ने की अपने चार बच्चों की निर्मम हत्या, खुद भी फांसी के फंदे पर झूला
उपाधीक्षक ने बताया कि ये लोग हरिगढ़ के लसुडिया बालाजी मंदिर में मन्नत कि रसोई करने गए थे, जिसके बाद ये वापस अपने गांव हीचड़ लौट रहे थे. इसी दौरान हरिगढ़ मार्ग पर इनकी ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे उसमें सवार करीबन 3 दर्जन महिला-पुरुष व बच्चे घायल हो गए, जिनका स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में उपचार करके झालावाड़ के जिला अस्पताल में इलाज के लिए रेफर किया गया है. जहां पर घायलों का इलाज किया जा रहा है. वहीं हादसे में घायल एक बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई है.