झालावाड़. जिले की पीजी कॉलेज के एबीवीपी से छात्रसंघ अध्यक्ष के घर में घुसकर गांव के बदमाशों द्वारा तोड़फोड़ करने साथ ही जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. जिसके बाद अध्यक्ष और उनके परिजन दहशत में हैं. ऐसे में वो मंडावर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाने पहुंचे हैं.
झालावाड़ पीजी कॉलेज के एबीवीपी से छात्रसंघ अध्यक्ष अरविंद भील ने बताया कि मंगलवार शाम को जब वो झालावाड़ शहर में था तब मंडावर गांव में स्थित उनके घर पर भांग के नशे में ललित गुर्जर और उसके कुछ साथी आये और गाली गलौज करने लगे. इस दौरान उनकी मां घर मे अकेली ही थी तो उन्होंने घर मे तोड़फोड़ की और उसे जान से मारने की धमकी दी. छात्रसंघ अध्यक्ष ने बताया कि इसके बाद जब वो अपने परिजनों को लेकर मंडावर थाने में पहुंचा तो उसकी तरफ से सरपंच पति अशोक गुर्जर और महावीर गुर्जर ने फिर से धमकी दी.
पढ़ेंः बीकानेर: थानाधिकारी का ऑडियो वायरल होने के बाद आरोपी ने FB पोस्ट कर उठाए सवाल
वहीं छात्रसंघ अध्यक्ष की मां लालीबाई ने बताया कि आज जब वह घर पर थी. तब गांव के ही ललित गुर्जर और उसके कुछ साथीयों ने आकर गाली गलौज की साथ ही बेटे की हत्या करने की धमकी दी. उनका कहना है कि जब से अरविंद अध्यक्ष बना है तब से ही उनके द्वारा इस तरीके की धमकी दी जा रही है.