झालावाड़. जिले के एक टोल प्लाजा पर टोलकर्मियों के साथ बदमाशों की ओर से मारपीट करने के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. मामले में असनावर थाना पुलिस ने टोल कर्मियों से झगड़ा करके 5 हजार रुपए छीन कर ले जाने वाले 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
असनावर थाने के थाना अधिकारी कल्याण सिंह ने बताया कि फरियादी शिवराज सिंह ने असनावर थाने में रिपोर्ट पेश की थी. जिसमें उसने बताया था कि 12 दिसंबर की देर रात उनके टोल प्लाजा पर पर्ची कटवाने की बात पर कुछ लोगों से विवाद हो गया था. ऐसे में आदिल, मोनू, वसीम, फिरोज और उसके दो, तीन, अन्य साथियों ने उसके व टोल कर्मियों के साथ मारपीट की थी.
पढ़ें: महामारी और लॉकडाउन Effect : जयपुर कमिश्नरेट में घटे अपराध और सड़क हादसे, यहां देखें पूरे आंकड़े
साथ ही टोलकर्मियों से आरोपी 5 हजार भी छीन कर ले गए थे. ऐसे में असनावर थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी थी. थानाधिकारी ने बताया कि आरोपियों की तलाश के लिए एक उन्होंने एक टीम का गठन किया था. जिसको सोमवार को कामयाबी मिल गई है. मामले में असनावर थाना पुलिस ने 20 वर्षीय वसीम खान, 24 वर्षीय फिरोज खान, 22 वर्षीय तोसिफ खान, 25 वर्षीय मोहम्मद शाहिद और 27 वर्षीय आशिक मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया है.
ये सभी आरोपी झालावाड़ के बकानी थाना क्षेत्र के रीछवा गांव के रहने वाले है. बता दें कि 12 दिसंबर को इकवासा टोल प्लाजा आरोपियों की ओर से टोलकर्मियों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया था. मारपीट की ये घटना टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई थी.