झालावाड़. जिले के असनावर थाना क्षेत्र के मोड़ी गांव में 9 वीं कक्षा की नाबालिग छात्रा के फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. नाबालिग के शव को झालावाड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.
असनावर थानाधिकारी मनसीराम ने बताया कि मोड़ी गांव में एक 9 वीं कक्षा में पढ़ने वाली 14 वर्षीय प्रिया भील नाम की बालिका ने अपने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बालिका के पिता रामलाल भील और उसकी मां झालरापाटन में मजदूरी के लिए आए हुए थे. ऐसे में दोपहर के समय उसने अपने कमरे में फांसी लगा ली.
पढ़ें- जयपुर: गला रेतकर 10 साल के छात्र की निर्मम हत्या
थानाधिकारी का कहना है कि बालिका के शव के पास किसी भी प्रकार का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. जिसके चलते अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं लग पाया है. ऐसे में मामले की जांच के बाद ही कारणों का खुलासा हो पाएगा. वहीं किशोरी के शव को झालावाड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. जहां पर उसका पोस्टमार्टम करके शव परिजनों को सौंपा जाएगा.