ETV Bharat / state

झालावाड़: प्रभारी मंत्री टीकाराम जूली ने कोरोना जन जागरूकता अभियान के तहत शहर में वितरित किए मास्क

झालावाड़ के प्रभारी मंत्री टीकाराम जूली ने शहर के बाजारों में घूम-घूम कर कोरोना जन जागरूकता अभियान के तहत आमजन और दुकानदारों को मास्क का वितरण किया है.

Jhalawar news,  Corona Awareness Campaign, Tikaram Julie distributed masks
प्रभारी मंत्री टीकाराम जूली ने कोरोना जन जागरूकता अभियान के तहत शहर में वितरित किए मास्क
author img

By

Published : Oct 7, 2020, 5:12 AM IST

झालावाड़. जिले के प्रभारी मंत्री टीकाराम जूली ने शहर के बाजारों में घूम-घूम कर कोरोना जन जागरूकता अभियान के तहत आमजन और दुकानदारों को मास्क का वितरण किया है. श्रम, कारखाना एवं बॉयलर्स निरीक्षण (स्वतंत्र प्रभार) सहकारिता एवं इंदिरा गांधी नहर परियोजना विभाग एवं जिले के प्रभारी मंत्री टीकाराम जूली ने मंगलवार को गढ़ गणपति मंदिर में पूजा-अर्चना कर जन जागरूकता अभियान का शुभारम्भ करते हुए मास्क वितरित किए हैं.

यह भी पढ़ें- थानागाजी गैंगरेप मामला: न्यायालय ने आरोपियों पर लगाया 11.20 लाख रुपए का जुर्माना, पीड़िता को दी जाएगी राशि

प्रभारी मंत्री ने गढ़ परिसर से मंगलपुरा होते हुए मूर्ति चौराहे तक पैदल चलकर बिना मास्क पहने लोगों और दुकानदारों को मास्क वितरित किए. इस दौरान प्रभारी मंत्री ने दुकानों के अंदर जाकर सामान बेच रहे दुकानदारों और ग्राहकों को मास्क वितरित किए. साथ ही प्रभारी मंत्री ने दुकानदारों को बिना मास्क लगाए खरीदारी करने आने वाले ग्राहकों को सामान नहीं देने की अपील की. इस दौरान उन्होंने लोगों के घरों में जाकर भी मास्क का वितरण किया.

यह भी पढ़ें- थानागाजी गैंगरेप मामला: न्यायालय ने आरोपियों पर लगाया 11.20 लाख रुपए का जुर्माना, पीड़िता को दी जाएगी राशि

प्रभारी मंत्री के साथ इस दौरान प्रभारी सचिव और संभागीय आयुक्त कैलाश चन्द मीणा, जिला कलक्टर निकया गोहाएन, जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सिद्धू, पूर्व विधायक कैलाश मीणा, मदनलाल वर्मा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर दाताराम, जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामजीवन मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार यादव, नगर परिषद के सभापति मनीष शुक्ला सहित अनेक कांग्रेस नेता और अधिकारी मौजूद रहे.

झालावाड़. जिले के प्रभारी मंत्री टीकाराम जूली ने शहर के बाजारों में घूम-घूम कर कोरोना जन जागरूकता अभियान के तहत आमजन और दुकानदारों को मास्क का वितरण किया है. श्रम, कारखाना एवं बॉयलर्स निरीक्षण (स्वतंत्र प्रभार) सहकारिता एवं इंदिरा गांधी नहर परियोजना विभाग एवं जिले के प्रभारी मंत्री टीकाराम जूली ने मंगलवार को गढ़ गणपति मंदिर में पूजा-अर्चना कर जन जागरूकता अभियान का शुभारम्भ करते हुए मास्क वितरित किए हैं.

यह भी पढ़ें- थानागाजी गैंगरेप मामला: न्यायालय ने आरोपियों पर लगाया 11.20 लाख रुपए का जुर्माना, पीड़िता को दी जाएगी राशि

प्रभारी मंत्री ने गढ़ परिसर से मंगलपुरा होते हुए मूर्ति चौराहे तक पैदल चलकर बिना मास्क पहने लोगों और दुकानदारों को मास्क वितरित किए. इस दौरान प्रभारी मंत्री ने दुकानों के अंदर जाकर सामान बेच रहे दुकानदारों और ग्राहकों को मास्क वितरित किए. साथ ही प्रभारी मंत्री ने दुकानदारों को बिना मास्क लगाए खरीदारी करने आने वाले ग्राहकों को सामान नहीं देने की अपील की. इस दौरान उन्होंने लोगों के घरों में जाकर भी मास्क का वितरण किया.

यह भी पढ़ें- थानागाजी गैंगरेप मामला: न्यायालय ने आरोपियों पर लगाया 11.20 लाख रुपए का जुर्माना, पीड़िता को दी जाएगी राशि

प्रभारी मंत्री के साथ इस दौरान प्रभारी सचिव और संभागीय आयुक्त कैलाश चन्द मीणा, जिला कलक्टर निकया गोहाएन, जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सिद्धू, पूर्व विधायक कैलाश मीणा, मदनलाल वर्मा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर दाताराम, जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामजीवन मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार यादव, नगर परिषद के सभापति मनीष शुक्ला सहित अनेक कांग्रेस नेता और अधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.