झालावाड़. जिले के मेडिकल कॉलेज में एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक आयोजित की गई. बैठक में नए एडमिशन ले रहे छात्र-छात्राओं की रैगिंग को प्रभावी तरीके से रोकने के लिए विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई. साथ ही रैगिंग को रोकने में कॉलेज प्रशासन पुलिस प्रशासन और मीडिया की भूमिका के ऊपर भी चर्चा की गई.
कॉलेज की एंटी रैगिंग कमेटी के अध्यक्ष डॉ अतुल तिवारी ने बताया कि रैगिंग को रोकने के लिए कॉलेज में सख्त नियम बने हुए हैं. जिनको विद्यार्थियों, प्रोफेसरों के अलावा प्रत्येक कर्मचारी को भी फॉलो करना अनिवार्य होता है. तिवारी ने बताया कि पीड़ित विद्यार्थियों को रैगिंग की सूचना देने के लिए कैंपस में जगह-जगह फोन नंबर लिखे गए हैं. साथ ही गार्जियन कमेटी, व्हाट्सएप ग्रुप व छात्रसंघ कमेटी भी बनी हुई है. जिसमें वो रैगिंग की सूचना दे सकता है.
पढ़ें: स्वाइन फ्लू का शुरूआत में ही कराएं इलाज, बाद में मरीज का बचना मुश्किल : डॉक्टर
उन्होंने बताया कि अगर रैगिंग की सूचना प्रमाणित पाई जाती है तो अपराधियों के खिलाफ तुरंत और सख्त कार्रवाई की जाती है. वहीं डीएसपी अतुल साहू ने कहा कि रैगिंग चाहे कॉलेज कैंपस के अंदर हो या फिर बाहर पुलिस हर जगह रैगिंग रोकने के लिए तैयार है. कमेटी की बैठक में अनेक मीडिया कर्मियों ने भी अपने विचार रखे. बैठक में कॉलेज के डीन आरके आसेरी, झालावाड़ डीएसपी अतुल साहू, अनेक मीडिया कर्मी व एंटी रैगिंग कमेटी के सदस्य मौजूद रहे.