झालावाड़. शहर के राड़ी के बालाजी इलाके में शनिवार को एक युवक ने अपने घर में खुदकुशी कर ली. युवक को परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. चौकी प्रभारी महेंद्र मीणा ने बताया कि शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया, लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम से इनकार कर दिया. कोतवाली पुलिस ने पर्चा बयान दर्ज कर शव परिजनों को सौंप दिया है. मामले की जांच की जा रही है.
मृतक के बड़े भाई हरिओम ने बताया कि उसका छोटा भाई राधेश्याम (32) नल और लाइट फिटिंग का काम करता था. बीते 15 दिनों से वह घर पर ही कमरे में रहता था और काम पर नहीं जा रहा था. शनिवार को उसके कमरे की कुंडी काफी देर तक लगी मिली. शक होने पर परिजनों ने खिड़की से झांक कर देखा तो घटना का पता चला. परिजन कमरे का दरवाजा खोलकर, उसे जिला अस्पताल लाए, जहां डॉक्टर्स ने राधेश्याम को मृत घोषित कर दिया. मृतक के परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम करवाने से इनकार कर दिया, जिसके बाद शव उन्हें सौंप दिया गया है.
बड़े भाई की भी शराब पीने से हुई मौत : राधेश्याम की शादी हो चुकी थी, उसके दो बच्चे भी हैं. मृतक के बड़े भाई हरिओम के अनुसार राधेश्याम तीन भाइयों में सबसे छोटा था और शराब पीने का आदी था. हरिओम ने बताया कि उसके बड़े भाई की मौत भी अधिक शराब पीने के कारण हुई थी.