ETV Bharat / state

झालावाड़ पहुंची कांग्रेस सेवादल की किसान संघर्ष यात्रा, केंद्र सरकार को बताया किसान विरोधी

कृषि कानूनों के विरोध में कांग्रेस सेवादल द्वारा प्रदेश के सभी जिलों में निकाली जाने वाली किसान संघर्ष यात्रा शुक्रवार को झालावाड़ पहुंची. इस दौरान कांग्रेस सेवादल के नेताओं का कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया. वहीं, कांग्रेस सेवादल के नेताओं ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार देश के चंद उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए किसान विरोधी यह कानून लाई है.

Jhalawar News, किसान संघर्ष यात्रा,  कांग्रेस सेवादल
झालावाड़ पहुंची कांग्रेस सेवादल की किसान संघर्ष यात्रा
author img

By

Published : Jan 2, 2021, 5:11 AM IST

झालावाड़. कृषि कानूनों के विरोध में कांग्रेस सेवा दल की किसान संघर्ष यात्रा शुक्रवार को झालावाड़ पहुंची. यहां सेवा दल के नेताओं ने कृषि कानूनों को लेकर केंद्र सरकार को घेरा. उन्होंने सरकार से कृषि कानून वापस लेने की मांग की. इस दौरान झालावाड़ पहुंचने पर कांग्रेस सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष हेम सिंह शेखावत व प्रदेश प्रभारी एवं सेवादल के राष्ट्रीय महासचिव लालजी प्रसाद मिश्र का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया.

पढ़ें: जयपुर: यूटीबी चिकित्सकों की भूख हड़ताल जारी, शनिवार को शहीद स्मारक पर करेंगे प्रदर्शन

इस दौरान जिला कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस सेवादल के नेताओं ने केंद्र सरकार के कृषि कानूनों को किसानों के खिलाफ बताते हुए कांग्रेस के द्वारा प्रदेश भर में चलाए जा रही इस किसान संघर्ष यात्रा को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया गया. इसके बाद में शहर के सर्किट हाउस में आयोजित एक प्रेस वार्ता में कांग्रेस सेवा दल के नेताओं ने केंद्र सरकार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह पर जमकर निशाना साधा.

झालावाड़ पहुंची कांग्रेस सेवादल की किसान संघर्ष यात्रा

पढ़ें: सरिस्का में बाघों की संख्या बढ़ने के साथ बढ़ी लोगों की संख्या, हर दिन पहुंच रहे 700 से ज्यादा पर्यटक

कांग्रेस सेवादल के नेताओं ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार देश के चंद उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए किसान विरोधी यह कानून लाई है और इसे कानून बनाकर किसानों के सिर पर थोप दिया है . कांग्रेस सेवादल के नेताओं ने कहा कि यह कानून केंद्र सरकार के लिए उनके ताबूत में आखिरी कील साबित होगा. साथ ही उन्होंने सर्दी के समय में किसानों की सुध ना लेने पर भी पीएम नरेंद्र मोदी समेत केंद्र सरकार पर जमकर प्रहार किए. उन्होंने कहा कि इन कानूनों को देखकर आम नागरिक को भी लग रहा है कि इनसे कालाबाजारी बढ़ेगी. ऐसे में ये साफ हो गया है कि ये कानून बीजेपी ने उद्योगपतियों से पैसे लेकर बनाए है. इस मौके पर जिले के कई कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता भी मौजूद रहे .

झालावाड़. कृषि कानूनों के विरोध में कांग्रेस सेवा दल की किसान संघर्ष यात्रा शुक्रवार को झालावाड़ पहुंची. यहां सेवा दल के नेताओं ने कृषि कानूनों को लेकर केंद्र सरकार को घेरा. उन्होंने सरकार से कृषि कानून वापस लेने की मांग की. इस दौरान झालावाड़ पहुंचने पर कांग्रेस सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष हेम सिंह शेखावत व प्रदेश प्रभारी एवं सेवादल के राष्ट्रीय महासचिव लालजी प्रसाद मिश्र का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया.

पढ़ें: जयपुर: यूटीबी चिकित्सकों की भूख हड़ताल जारी, शनिवार को शहीद स्मारक पर करेंगे प्रदर्शन

इस दौरान जिला कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस सेवादल के नेताओं ने केंद्र सरकार के कृषि कानूनों को किसानों के खिलाफ बताते हुए कांग्रेस के द्वारा प्रदेश भर में चलाए जा रही इस किसान संघर्ष यात्रा को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया गया. इसके बाद में शहर के सर्किट हाउस में आयोजित एक प्रेस वार्ता में कांग्रेस सेवा दल के नेताओं ने केंद्र सरकार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह पर जमकर निशाना साधा.

झालावाड़ पहुंची कांग्रेस सेवादल की किसान संघर्ष यात्रा

पढ़ें: सरिस्का में बाघों की संख्या बढ़ने के साथ बढ़ी लोगों की संख्या, हर दिन पहुंच रहे 700 से ज्यादा पर्यटक

कांग्रेस सेवादल के नेताओं ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार देश के चंद उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए किसान विरोधी यह कानून लाई है और इसे कानून बनाकर किसानों के सिर पर थोप दिया है . कांग्रेस सेवादल के नेताओं ने कहा कि यह कानून केंद्र सरकार के लिए उनके ताबूत में आखिरी कील साबित होगा. साथ ही उन्होंने सर्दी के समय में किसानों की सुध ना लेने पर भी पीएम नरेंद्र मोदी समेत केंद्र सरकार पर जमकर प्रहार किए. उन्होंने कहा कि इन कानूनों को देखकर आम नागरिक को भी लग रहा है कि इनसे कालाबाजारी बढ़ेगी. ऐसे में ये साफ हो गया है कि ये कानून बीजेपी ने उद्योगपतियों से पैसे लेकर बनाए है. इस मौके पर जिले के कई कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता भी मौजूद रहे .

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.