मनोहरथाना (झालावाड़). कोरोना वायरस के चलते पूरे देश की अर्थव्यवस्था डगमगा चुकी है. ऐसे में खाद्यान्न की समस्या भी उत्पन्न हो चुकी है. इसके लिए झालावाड़ जिले के प्रसिद्ध ऐतिहासिक नगरी कामखेड़ा बालाजी धाम पर सार्वजनिक ट्रस्ट कामखेड़ा बालाजी ने असहाय और दिहाड़ी मजदूरों के लिए भोजन और राहत सामग्री के पैकेट तैयार किए.
ट्रस्ट के अध्यक्ष मदन लाल मीणा ने बताया कि लगभग अभी तक 250 से अधिक राहत सामग्री के पैकेट तैयार किए जा चुके हैं. वहीं धार्मिक स्थल के आसपास के मजदूरों को राहत सामग्री पैकेट दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में धारा 144 लागू होने के साथ-साथ लॉकडाउन का पूर्णता से लोगों ने समर्थन किया है.
यह भी पढ़ें- COVID-19: राजस्थान में कोरोना के 4 नए मरीज आए सामने, पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 36
उन्होंने बताया कि नवरात्रि के पहले दिन कामखेड़ा धार्मिक स्थल बंद रहा. कोरोना वायरस की दहशत के कारण लोग मंदिरों पर पूजा-पाठ और नवरात्र स्थापना के लिए नहीं पहुंचे. वहीं मंदिर में आगामी सरकार के आदेश अनुसार मंदिर बंद रहेगा,लेकिन मंदिर में सुबह-शाम आरती होगी.