झालावाड़. लॉकडाउन पार्ट 2 लगने के बाद देशभर में लोग अलग-अलग जगहों पर फंसे हुए हैं. ऐसे में झालावाड़ सहित प्रदेश के अन्य जिलों के मजदूर मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में स्थित खिलचीपुर में फंसे हुए हैं. खिलचीपुर में कोरोना महामारी के चलते मजदूरो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
ताजा मामला भिलाई से आये 64 मजदूरो का है, जो एमपी सीमा तक ट्रोला वाहन से आये और पैदल राजस्थान जा रहे थे. जिनको वापिस एमपी सीमा में लौटा दिया गया. इस संबंध में राजगढ़ और झालवाड़ जिले के कलेक्टर की चर्चा हुई. ऐसे में 64 मजदूरों को गुरुवार रात को एमपी बार्डर से लाकर खिलचीपुर में स्थित कन्या छात्रावास में रोका गया है. जिसके बाद सभी मजदूरों की हेल्थ टीम ने जांच की.
पढ़ेंः झालावाड़ः कोरोना से जंग के बीच पैदा हुआ बेटा, नाम रखा 'लॉकडाउन'
वहीं थाना प्रभारी वीरेंद्र धाकड़ ने सभी को सोशल डिस्टेंस से रहने के निर्देश भी दिए. जिसके बाद मजदूरों को सेवा भारती की तरफ से भोजन के पैकेट दिए गए. यहां पुलिस और नगर परिषद कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. साथ ही पेयजल की व्यवस्था की गई है. वहीं एमपी के नागरिकों का कहना है कि अब तक खिलचीपुर कोरोना से सुरक्षित है लेकिन प्रशासन ने इन मजदूरों को बीच बस्ती क्यों रखा है. इस संबंध में सांसद प्रतिनिधि ओमप्रकाश गुप्ता ने भी कलेक्टर से चर्चा करते हुए इन मजदूरो को इनके गांव वापस भेजे जाने की मांग की.