झालावाड़. जिला आबकारी विभाग ने एक कंटेनर में भरकर रविवार को झालावाड़ जिले में लाई जा रही लगभग 1000 पेटी अवैध शराब को जब्त किया है. कार्रवाई के दौरान विभाग ने कंटेनर के चालक को भी मौके से गिरफ्तार किया है. साथ ही कंटेनर को जब्त कर लिया गया है. जब्त किए गए अवैध शराब की कीमत 50 लाख रुपए बताई जा रही है.
जिला आबकारी अधिकारी रियाजुद्दीन उस्मानी ने बताया कि आबकारी आयुक्त के निर्देशानुसार जिले में अवैध शराब की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत रविवार को कोटा जिले के सुकेत से झालावाड़ में अवैध शराब तस्करी का इनपुट मिला था, जिसके बाद विभागीय स्तर पर विशेष टीम का गठन कर झालावाड़ जिले की सीमा पर नाकाबंदी करवाई थी.
पढ़ेंः उदयपुर से गुजरात सप्लाई के लिए जा रही थी अवैध शराब, डूंगरपुर में धर लिए गए तस्कर
नाकाबंदी के दौरान एक ट्रेलर पर रखे कंटेनर की जांच की गई तो उसमें 1000 से अधिक अवैध शराब की पेटियां मिलीं. उन्होंने बताया कि अवैध शराब को जब्त कर लिया गया है. आबकारी अधिकारी ने बताया कि आरोपी चालक बाड़मेर निवासी भंवरलाल पुत्र मानाराम को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि जब्त शराब की कीमत करीब 50 लाख रुपए बताई जा रही है. उन्होंने बताया कि कंटेनर को एस्कॉर्ट कर रहे अभियुक्तों पर मुकदमा दर्ज करते हुए उनकी तलाश की जा रही है. बता दें कि झालावाड़ जिले में इससे पूर्व में भी जिला आबकारी विभाग की ओर से हरियाणा के एक वाहन में 27 लाख रुपए की अवैध शराब को जब्त किया गया था. इस मामले में अनुसंधान अभी जारी है.