झालावाड़. जिला के सदर थाना क्षेत्र के डोंडा मोड़ पर तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी. जिससे बाइक पर सवार पति की मौके पर ही मौत हो गई और उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई. वहीं पास ही में से गुजर रही एक महिला भी इस हादसे का शिकार हो गई. जिसके बाद दोनों घायल महिलाओं का झालावाड़ अस्पताल में इलाज किया जा रहा है और मृतक के शव को झालावाड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है.
सदर थाना अधिकारी संजय सिंह ने बताया कि बलराम नाम का व्यक्ति बाइक से अपनी पत्नी पूजा के साथ झालरापाटन से रायपुर की तरफ जा रहा था. तभी डोंडा मोड पर सामने से तेज गति में आ रहे एक ट्रक ने इनको टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भयंकर थी कि बाइक पर सवार बलराम की मौके पर ही मौत हो गई और उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई.
साथ ही ट्रक ने पास में से गुजर रही एक अन्य महिला को भी अपनी चपेट में ले लिया. जिसके बाद दोनों महिलाओं को झालावाड़ अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, और मृतक को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. वहीं परिजनों को इस घटना के बारे में सूचना दे दी गई है. थानाधिकारी ने बताया कि टक्कर मारने वाले ट्रक की पहचान कर ली गई है और टीम गठित करते हुए ट्रक को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है.
पढ़ेंः हादसों का सीकर: नवंबर माह में सड़क हादसों में 37 लोगों की मौत, 67 घायल
अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर, मौत
वहीं धौलपुर जिले के सैपऊ थाना इलाके के एनएच 123 स्थिति करीमपुर गांव के पास रविवार रात को एक अज्ञात वाहन ने 20 बर्षीय बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी. ऐसे में इस दर्दनाक हादसे में युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. हादसे की खबर मिलने पर सैपऊ थाना पुलिस मोके पर पहुंची और शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया.
जानकारी के मुताबिक 20 बर्षीय युवक ठकुरी रविवार को घरेलु काम से करीमपुर गांव गया हुआ था. युवक काम से निवृत होकर वापस घर लोट रहा था. तभी एनएच 123 पर गलत साइड से आ रहे अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. दुर्घटना को देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परिक्षण कर मृत घोषित कर दिया.
युवक की मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया. परिजन जिला अस्पताल पहुंच गए. पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर राजकीय चिकित्सालय के शवगृह में रखवाया. वहीं पुलिस ने सोमवार को मृतक के शव का परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. वहीं पुलिस ने आरोपी अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.