झालावाड़. जिले की सारोलाकलां उपतहसील भवन में 12 दिन से बिजली बंद होने से ऑनलाइन कामकाज पूरी तरह से ठप्प पड़े हुए हैं. जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उप तहसील भवन का 15 नवम्बर को विद्युत टांसफार्मर जल गया था, जिसके बाद उप तहसील का कर्मचारियों ने विद्युत विभाग को भी सूचना दे दी थी.
लेकिन ट्रांसफार्मर को डिस्कॉम के कर्मचारियों ने अभी तक भी नहीं बदला, जिसके चलते तहसील में होने वाले सभी ऑनलाइन कामकाज बंद हो गए हैं और ग्रामीणों के कामकाज भी नहीं हो पा रहे हैं.
पढ़ेंः स्पेशल: पद्मश्री से सम्मानित किसान ने कहा- कम लागत से ज्यादा उत्पादन का पर्याय है जैविक खेती
वहीं बिजली नहीं आने से रात को भवन असुरक्षित रहता है और चोरी का खतरा भी बना रहता है. ग्रामीणों का कहना है कि इस उपतहसील के तहत 65 गांव आते हैं. ऐसे में यहां पर ट्रांसफार्मर जल जाने से बिजली नहीं आ रही है, जिससे लोगों के कामकाज नहीं हो पा रहे हैं. ग्रामीण यहां पर आते हैं और वापस चक्कर लगा कर चले जाते हैं. सूचना देने के बावजूद भी अभी तक ट्रांसफार्मर को सही नहीं करवाया गया है.