झालावाड़. जिले में शनिवार को जारी हुए महाविद्यालयों के परिणामो में जहां विधि महाविद्यालय में प्रत्याशी को बराबर मत मिलने पर गोटी डालकर प्रत्याशी को विजय घोषित किया गया, तो वहीं कन्या महाविद्यालय में एबीवीपी के लिए 7 साल का सूखा समाप्त हुआ और पूरे पैनल पर एबीवीपी की जीत (ABVP big win in Jhalawar) हुई.
जिले में शनिवार को छात्रसंघ चुनाव के लिए हुई मतगणना में 9 महाविद्यालयों में से 8 महाविद्यालयों पर एबीवीपी तथा 1 पर एनएसयूआई ने जीत दर्ज की. एबीवीपी ने एनएसयूआई संगठन को बड़ी पटखनी दी है. छात्र संगठन एबीवीपी के जिले के महाविद्यालयों में बड़े अंतर से जीत दर्ज करने पर समर्थक छात्रों का उत्साह चरम पर है. इस जीत में सबसे बड़ा उलटफेर झालावाड़ के राजकीय कन्या महाविद्यालय में देखने को मिला जहां 7 वर्ष के पश्चात एबीवीपी का सूखा समाप्त हुआ और यहां अध्यक्ष पद के लिए एबीवीपी की जहान्वी श्रंगी ने अपनी प्रतिद्वंदी प्रत्याशी कविता मेघवाल को 66 मतों से हराकर विजय प्राप्त की.
पढ़ें- राजस्थान कॉलेज में लक्ष्यराज जीते, मानसी वर्मा बनीं महारानी
7 वर्षों के बाद राजकीय कन्या महाविद्यालय में एबीवीपी का ना केवल अध्यक्ष चुना गया बल्कि पूरे पैनल में भी एबीवीपी ने बड़ी जीत दर्ज की. जिले में सबसे रोचक मुकाबला राजकीय विधि महाविद्यालय में देखने को मिला, जहां चुनाव में दोनों संगठनों के प्रत्याशियों को 34-34 मत मिलने पर जीत का फैसला गोटी डालकर किया गया. गोटी का फैसला एबीवीपी के प्रत्याशी चेतन मेहर के पक्ष में हुआ और उन्हें विजयी घोषित किया गया.
पढ़ें- भरतपुर के बृज विश्वविद्यालय में हितेश फौजदार जीते
जिले के राजकीय वानिकी महाविद्यालय में एनएसयूआई के प्रत्याशी रोशन धाकड़ ने एबीवीपी के प्रत्याशी अशोक कुमार को 18 मतों से हराया. वहीं एनएसयूआई केवल जिले के वानिकी कॉलेज में ही अपना खाता खोल पाई. वहीं राजकीय महाविद्यालय चौमहला में एबीवीपी के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी ईश्वर सिंह ने एनएसयूआई से अपने प्रतिद्वंदी प्रत्याशी को 110 मतों से पराजित कर जीत दर्ज की.
पढ़ें- बीकानेर के NSP कॉलेज में कृतिका पारीक और खाजूवाला में रोबिन जीते
महाविद्यालय में महासचिव पद पर एनएसयूआई की प्रत्याशी राधिका चौहान को चुनाव से पहले ही निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया था. राजकीय महाविद्यालय पिड़ावा में भी अध्यक्ष पद के लिए एबीवीपी के प्रत्याशी नेपाल सिंह ने एनएसयूआई के प्रत्याशी नरसिंह को 28 मतों से पराजित कर जीत दर्ज की. राजकीय महाविद्यालय खानपुर में एबीवीपी ने अपनी जीत का जलवा बरकरार रखा. महाविद्यालय में अध्यक्ष पद के लिए एबीवीपी के आदित्य गोस्वामी ने 32 मतों से जीत दर्ज कर अपने प्रतिद्वंदी निर्दलीय प्रत्याशी ललित कुमार को मात दी.
इस जीत की खास बात यह रही कि यहां एनएसयूआई का प्रत्याशी तीसरे नंबर पर रहा तथा एबीवीपी के पूरे पैनल ने बड़ी जीत दर्ज की. जिले के बिरला महाविद्यालय भवानी मंडी में अध्यक्ष पद पर दारा सिंह ने एनएसयूआई के प्रत्याशी अंजनी सोलंकी को 190 मतों से पराजित कर जीत दर्ज की. यहां एबीवीपी ने पूरे पैनल पर अपना कब्जा जमाया. जबकि राजकीय महाविद्यालय मनोहरथाना में भी एबीवीपी के प्रत्याशी मनीषा लोधा ने एनएसयूआई के प्रत्याशी दिनेश लोधा को 101 मतों से पराजित कर जीत दर्ज की. मनोहर थाना महाविद्यालय में भी एबीवीपी के पूरे पैनल के द्वारा जीत दर्ज की गई.
जिले के सबसे बड़े राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एबीवीपी के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार दीपेंद्र सिंह राठौड़ को 517 मतों से विजय घोषित कर दिया गया. दीपेंद्र ने एनएसयूआई के प्रत्याशी रोहित गुर्जर को हराया गया. राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में भी पूरे पैनल पर एबीवीपी ने जीत दर्ज की. जिले में एबीवीपी की बड़ी जीत पर छात्र-छात्राओं व भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी और ढोल नगाड़े बजाकर एक दूसरे को बधाई दी.