ETV Bharat / state

झालावाड़ः पटवार घर के बाहर कूड़े का ढेर बना राहगिरों के लिए परेशानी का सबब - Jhalawar Manorathana Khabar

झालावाड़ के मनोहर थाना के कामखेड़ा में बना राजस्व विभाग का पटवार घर प्रशासन की लापरवाही के चलते जर्जर हो गया है. जिसके दरवाजे और  खिड़कियां टूट चुकी हैं. वहीं पटवार घर के बाहर गंदगी का ढेर लगा हुआ है, जो राहगिरों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है.

Jhalawar Manorathana Khabar,झालावाड़ पटवार घर बदहाल
author img

By

Published : Nov 18, 2019, 10:36 PM IST

मनोहरथाना (झालावाड़). जिले में करीबन तीन वर्ष पूर्व पर्यटन स्थल कामखेड़ा पटवार घर का निर्माण करवाया गया था. राजस्व विभाग के पटवारी बैठकर लोगों के कामकाज निपटाते थे, लेकिन आज पटवार घर की समय पर मरम्मत और देखरेख नहीं होने के कारण पटवार घर जर्जर हो गया.

पटवार घर प्रशासन की लापरवाही के चलते हुआ जर्जर

पढ़ेंः पीजी हॉस्टल के छात्रों पर महिलाओं के साथ छेड़खानी करने का आरोप, कॉलोनीवासियों ने किया थाने का घेराव

वहीं प्रशासन की इस अनदेखी के चलते पटवारियों ने पटवार घर में बैठना बंद कर दिया है, लेकिन जरूरतमंद लोग कामखेड़ा गांव के पटवारियों को ढूंढ़ने के लिए भटकते हुए देखे जा सकते हैं. ग्राम वासियों के समाजसेवी और बुद्धिजीवी लोगों ने जर्जर पटवार घर की मरम्मत कराकर पटवार घर में पटवारियों को पुन: बैठाने की मांग की है, ताकि गांव वासियों को परेशानियों का सामना न करना पड़े.

मनोहरथाना (झालावाड़). जिले में करीबन तीन वर्ष पूर्व पर्यटन स्थल कामखेड़ा पटवार घर का निर्माण करवाया गया था. राजस्व विभाग के पटवारी बैठकर लोगों के कामकाज निपटाते थे, लेकिन आज पटवार घर की समय पर मरम्मत और देखरेख नहीं होने के कारण पटवार घर जर्जर हो गया.

पटवार घर प्रशासन की लापरवाही के चलते हुआ जर्जर

पढ़ेंः पीजी हॉस्टल के छात्रों पर महिलाओं के साथ छेड़खानी करने का आरोप, कॉलोनीवासियों ने किया थाने का घेराव

वहीं प्रशासन की इस अनदेखी के चलते पटवारियों ने पटवार घर में बैठना बंद कर दिया है, लेकिन जरूरतमंद लोग कामखेड़ा गांव के पटवारियों को ढूंढ़ने के लिए भटकते हुए देखे जा सकते हैं. ग्राम वासियों के समाजसेवी और बुद्धिजीवी लोगों ने जर्जर पटवार घर की मरम्मत कराकर पटवार घर में पटवारियों को पुन: बैठाने की मांग की है, ताकि गांव वासियों को परेशानियों का सामना न करना पड़े.

Intro:कामखेड़ा में बना राजस्व विभाग का पटवार घर प्रशासन की लापरवाही के चलते अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। पटवार घर के दरवाजे व खिड़की टूट गए हैं। दरवाजे के सामने गंदगी का ढेर लगा हुआ है।

मनोहरथाना (झालावाड़ )हेमराज शर्मा


मनोहरथाना (झालावाड़ )जिले के कामखेड़ा पर्यटक स्थल पर बना पटवार घर गंदगी का अंबार
करीबन तीन दशक पूर्व पर्यटन स्थल कामखेड़ा
पटवार घर का निर्माण करवाया गया था। इस पटवार घर में तीन वर्ष पूर्व तक राजस्व विभाग के पटवारी बैठकर लोगों के कामकाज निपटाते थे। पटवार घर की समय पर मरम्मत व देखरेख नहीं होने के कारण पटवार घर में लगे जंगले व दरवाजे जर्जर हो गए। प्रशासन की इस अनदेखी के चलते पटवारियों ने पटवार घर में बैठना बंद कर दिया है। जिसकी वजह से पटवार घर अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। जरूरतमंद लोग सीधे पटवार घर पहुंचते हैं। जहां पर पटवार घर अपनी वीरानगी दर्शा रहा है। जिसकी वजह से जरूरतमंद लोग कामखेड़ा गांव के पटवारियों को ढूंढ़ने के लिए भटकते हुए देखे जा सकते हैं। ग्राम वासियों के समाजसेवी व बुद्धिजीवी लोगों ने जर्जर पटवार घर की मरम्मत कराकर पटवार घर में पटवारियों को पुन: बैठाने की मांग की है। ताकि गांव वासियों को को परेशानियों का सामना न करना पड़े।
मनोहरथाना/
झालावाड़ /जिले के कामखेड़ा पर्यटन स्थल पर मुख्य सड़क मार्ग के किनारे बना पटवार घर आज शौचालय में तब्दील हो रहा है जोकि अपनी ही बदहाली पर आंसू बहा रहा हैBody:पर्यटक स्थल कामखेड़ा में मुख्य बाजार में बना पटवार घर अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है वहीं खुलेआम स्वच्छ भारत मिशन की धज्जियां उड़ाई जा रही है किशोर प्रशासन एवं राजस्व विभाग का कोई ध्यान नहीं ऐसे में इस बैठक स्थल पर हर तबके का अधिकारी कर्मचारी इस पटवार घर के सामने से निकलता है परंतु अभी तक और कोई ध्यान नहीं दिया गया
खबर में
बाइट प्रधान मनोहरथाना कमलेश लोधा Conclusion:झालावाड़ जिले के कामखेड़ा धार्मिक नगरी में बना पटवार घर अपनी ही बदहाली पर आंसू बहा रहा है वह पटवार घर गंदगी कूड़े का ढेर लग रहा है जब किस प्रसिद्ध स्थल पर हर तबके का अधिकारी जनप्रतिनिधि पटवार घर के सामने से होकर निकलता है प्रशासन की उदासीनता या लापरवाही कहें पटवार घर इस हालत में पहुंच चुका है जर्जर एवं गंदगी का ढेर अभी यहां तक गाय भैंसों का तबेला में तब्दील हो चुका है पटवार घर के अंदर खिड़की दरवाजे असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़कर चुरा ले गए परंतु पटवार घर के पटवारी अभी तक पर खबरें जान कर भी अंजान बने हुए हैं पटवार घर के अंदर गाय भैंस आदि बंधी रहती है यहां तक कि पटवार घर पर लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है इस बात को लेकर ईटीवी भारत के रिपोर्टर हेमराज शर्मा ने मनोहरथाना पंचायत समिति के प्रधान कमलेश लोधा से बात की एवं प्रधान कमलेश लोधा को अवगत कराया कि आपके क्षेत्र के पर्यटक स्थल पटवार घर बस स्टैंड पर बना हुआ है।।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.