ETV Bharat / state

Jhalawar Road Accident : तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में गिरा, चालक और परिचालक की स्थिति गंभीर - तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में गिरा

झालावाड़ से सड़क हादसे की खबर सामने आई है, जहां तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा. इस दौरान चालक और परिचालक ने मुश्किल से कूदकर जान बचाई.

Jhalawar Road Accident
तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में गिरा
author img

By

Published : May 24, 2023, 3:16 PM IST

झालावाड़. राजस्थान के झालावाड़ जिले के खानपुर थाना क्षेत्र में बुधवार को मेगा हाईवे पर स्थित बाघेर घाटी में एक तेज रफ्तार ट्रक घाटी पर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा. इस हादसे में ट्रक चालक और खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें बाद में ग्रामीणों की सहायता से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां दोनों का इलाज जारी है.

इधर ट्रक के खाई में गिरने के बाद उसके परखच्चे उड़ गए. वहीं, बाद में सूचना मिलने पर खानपुर थाना पुलिस मय जाप्ता मौके पर पहुंची. मामले में खानपुर थानाधिकारी हरि सिंह मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को झालावाड़ से खानपुर की ओर जा रहा ट्रक तेज रफ्तार के चलते अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा. प्रथम दृष्टया हादसे का कारण ट्रक के ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है. दुर्घटना में ट्रक चालक कासिम और खलासी मोहम्मद सैफ घायल हो गए, जिन्हें तुरंत 108 एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर उनका उपचार अभी जारी है.

पढ़ें : तेज रफ्तार ट्रक ने महिला सफाईकर्मी को रौंदा, हायर सेंटर ले जाते समय रास्ते में मौत

बता दें कि झालावाड़ मेगा हाईवे पर स्थित बाघेर की घाटी में घुमावदार मार्ग होने के कारण घाटी में अक्सर हादसे होते रहते हैं. एक सप्ताह पूर्व भी घाटी में एक पत्थरों से भरी ट्रॉली के पलटी खा जाने के कारण दो मजदूरों की पत्थरों के नीचे दबने से मौत हो गई थी. गनीमत रही कि इस हादसे में ट्रक का चालक और उसका खलासी ट्रक से समय रहते कूद गए, वरना कोई बड़ी अनहोनी भी हो सकती थी.

झालावाड़. राजस्थान के झालावाड़ जिले के खानपुर थाना क्षेत्र में बुधवार को मेगा हाईवे पर स्थित बाघेर घाटी में एक तेज रफ्तार ट्रक घाटी पर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा. इस हादसे में ट्रक चालक और खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें बाद में ग्रामीणों की सहायता से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां दोनों का इलाज जारी है.

इधर ट्रक के खाई में गिरने के बाद उसके परखच्चे उड़ गए. वहीं, बाद में सूचना मिलने पर खानपुर थाना पुलिस मय जाप्ता मौके पर पहुंची. मामले में खानपुर थानाधिकारी हरि सिंह मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को झालावाड़ से खानपुर की ओर जा रहा ट्रक तेज रफ्तार के चलते अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा. प्रथम दृष्टया हादसे का कारण ट्रक के ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है. दुर्घटना में ट्रक चालक कासिम और खलासी मोहम्मद सैफ घायल हो गए, जिन्हें तुरंत 108 एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर उनका उपचार अभी जारी है.

पढ़ें : तेज रफ्तार ट्रक ने महिला सफाईकर्मी को रौंदा, हायर सेंटर ले जाते समय रास्ते में मौत

बता दें कि झालावाड़ मेगा हाईवे पर स्थित बाघेर की घाटी में घुमावदार मार्ग होने के कारण घाटी में अक्सर हादसे होते रहते हैं. एक सप्ताह पूर्व भी घाटी में एक पत्थरों से भरी ट्रॉली के पलटी खा जाने के कारण दो मजदूरों की पत्थरों के नीचे दबने से मौत हो गई थी. गनीमत रही कि इस हादसे में ट्रक का चालक और उसका खलासी ट्रक से समय रहते कूद गए, वरना कोई बड़ी अनहोनी भी हो सकती थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.