झालावाड़. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला पुलिस टीम की ओर से अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इस क्रम में गुरुवार को जिले की भवानीमंडी पुलिस ने बॉर्डर इलाके में पिपलिया तिराहे पर करीब 11 लाख रुपए से अधिक की अवैध शराब जब्त की है. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए कार को भी जब्त किया है.
एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए संदिग्ध क्षेत्र में पुलिस की नाकेबंदी जारी है. जिले के समस्त थाना अधिकारियों को अवैध मादक पदार्थ व शराब परिवहन की रोकथाम के लिए निर्देशित किया गया है. इसी के तहत गुरुवार को जिले से सटे बॉर्डर इलाके में पिपलिया तिराहे पर पुलिस की ओर से नाकेबंदी की जा रही थी. इस दौरान पुलिस को सामने से एक संदिग्ध कार आती हुई दिखाई दी. कार को रोककर जब तलाशी ली गई तो कार के अंदर अवैध शराब की 149 बोतलें मिली, जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया है.
शराब की कीमत 11 लाख : पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जब्त शराब की कीमत 11 लाख रुपए से अधिक आंकी जा रही है. इस दौरान पुलिस ने इस अवैध शराब का परिवहन कर रहे दो आरोपियों हरिशंकर और सुरेश को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच कर रही है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर अब यह पता लगाने में जुटी है कि इतनी भारी मात्रा में अवैध शराब कहां और किसको सप्लाई की जानी थी.