झालावाड़. जिले के कामखेड़ा थाना क्षेत्र में मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने देर रात दो कारों से 72 किलो 800 ग्राम डोडा चूरा बरामद किया है. मुखबीर से प्राप्त सूचना पर पुलिस उस जगह पहुंची जहां से अवैध तस्करी का काम चल रहा था, पुलिस के पहुंचते ही आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया. आरोपी खजूरी जागीर गांव निवासी पप्पू लाल है. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
पढ़ें- अलवर के भिवाड़ी में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पकड़ा गोमांस
कामखेड़ा थानाधिकारी मदनलाल वर्मा ने बताया कि रात को थाना क्षेत्र में पुलिस वाहन से मय जाब्ता गश्त कर रहे थे. इसी बीच गांव के निकट खरेडिया से बड़बद की तरफ जाने वाले खजूरी जागीर मार्ग पर खड़ी मारुति कार जिसके आगे एक और अन्य कार मौजूद थी वहां खड़ी थी. शंका होने पर वाहन की जांच की गई तो पीछे बोरी रखी होना पाया गया. बोरी को खोलकर देखा तो उसमें अवैध रूप से रखा डोडा चूरा मिला. जिसका वजन करीब 72 किलो 800 ग्राम था. पुलिस ने वाहन और डोडा चूरा सहित 2 मारुति कारे जब्त कर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है.