ETV Bharat / state

झालावाड़ः पुलिस ने कार से 72 किलो डोडा चूरा किया बरामद, आरोपी फरार - झालावाड़ न्यूज

मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने देर रात दो कारों से 72 किलो 800 ग्राम डोडा चूरा बरामद किया. पुलिस ने दोनो कारों को जब्त कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

Jhalawar Police ,72 किलो 800 ग्राम डोडा चूरा बरामद
मादक पदार्थों के खिलाफ झालावाड़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई
author img

By

Published : Dec 30, 2019, 6:00 PM IST

झालावाड़. जिले के कामखेड़ा थाना क्षेत्र में मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने देर रात दो कारों से 72 किलो 800 ग्राम डोडा चूरा बरामद किया है. मुखबीर से प्राप्त सूचना पर पुलिस उस जगह पहुंची जहां से अवैध तस्करी का काम चल रहा था, पुलिस के पहुंचते ही आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया. आरोपी खजूरी जागीर गांव निवासी पप्पू लाल है. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

मादक पदार्थों के खिलाफ झालावाड़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई

पढ़ें- अलवर के भिवाड़ी में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पकड़ा गोमांस

कामखेड़ा थानाधिकारी मदनलाल वर्मा ने बताया कि रात को थाना क्षेत्र में पुलिस वाहन से मय जाब्ता गश्त कर रहे थे. इसी बीच गांव के निकट खरेडिया से बड़बद की तरफ जाने वाले खजूरी जागीर मार्ग पर खड़ी मारुति कार जिसके आगे एक और अन्य कार मौजूद थी वहां खड़ी थी. शंका होने पर वाहन की जांच की गई तो पीछे बोरी रखी होना पाया गया. बोरी को खोलकर देखा तो उसमें अवैध रूप से रखा डोडा चूरा मिला. जिसका वजन करीब 72 किलो 800 ग्राम था. पुलिस ने वाहन और डोडा चूरा सहित 2 मारुति कारे जब्त कर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

झालावाड़. जिले के कामखेड़ा थाना क्षेत्र में मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने देर रात दो कारों से 72 किलो 800 ग्राम डोडा चूरा बरामद किया है. मुखबीर से प्राप्त सूचना पर पुलिस उस जगह पहुंची जहां से अवैध तस्करी का काम चल रहा था, पुलिस के पहुंचते ही आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया. आरोपी खजूरी जागीर गांव निवासी पप्पू लाल है. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

मादक पदार्थों के खिलाफ झालावाड़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई

पढ़ें- अलवर के भिवाड़ी में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पकड़ा गोमांस

कामखेड़ा थानाधिकारी मदनलाल वर्मा ने बताया कि रात को थाना क्षेत्र में पुलिस वाहन से मय जाब्ता गश्त कर रहे थे. इसी बीच गांव के निकट खरेडिया से बड़बद की तरफ जाने वाले खजूरी जागीर मार्ग पर खड़ी मारुति कार जिसके आगे एक और अन्य कार मौजूद थी वहां खड़ी थी. शंका होने पर वाहन की जांच की गई तो पीछे बोरी रखी होना पाया गया. बोरी को खोलकर देखा तो उसमें अवैध रूप से रखा डोडा चूरा मिला. जिसका वजन करीब 72 किलो 800 ग्राम था. पुलिस ने वाहन और डोडा चूरा सहित 2 मारुति कारे जब्त कर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

Intro:झालावाड़ जिले के कामखेड़ा थाना क्षेत्र में बड़ी कार्यवाही मादक पदार्थ के खिलाफ
देर रात दो वाहनों से 72 किलो 800 ग्राम डोडा चूरा बरामद किया, सूचना पर पुलिस पहुंची जिस जगह पर अवैध तस्करी का मामला चल रहा था, आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया पुलिस ने अथक प्रयास किया अंधेरे में परंतु पहाड़ी क्षेत्र से दोनों वाहनों को माल सहित जप्त किया आरोपी खजूरी जागीर गांव निवासी पप्पू लाल का है मामला पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की टीम में यह सम्मिलित थे कामखेड़ा थाना अधिकारी मदनलाल वर्मा सहायक पुलिस उपनिरीक्षक गिर्राज अनुराग प्रवीण हेमराज सत्यवीर अंकित प्रदीप आदि शामिल रहे।

बाइट---- थानाधिकारी मदन लाल वर्मा कामखेड़ाBody:पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही 72किलो 800ग्राम अवैध मादक पदार्थ 2 मारुति कार जब्त




मनोहरथाना/झालावाड़/ हेमराज शर्मा


मनोहरथाना/झालावाड़/जिले के कामखेड़ा थाना ने की बड़ी कार्रवाई मादक पदार्थ के खिलाफ।
। कामखेड़ा पुलिस ने गश्त के दौरान कामखेड़ा थाना क्षेत्र के खरेडिया से -बडबद
सड़क मार्ग पर पहाड़ी के निकट एक वाहन की तलाशी के दौरान 72 किलो 800 ग्राम डोडा चूरा बरामद किया। जबकि आरोपी पुलिस के हाथ नही लगा।
कामखेड़ा थानाधिकारी मदनलाल वर्मा ने बताया कि रात को थाना क्षेत्र में पुलिस वाहन से मय जाब्ता गश्त कर रहे थे। इसी बीच गांव के निकट खरेडिया से बडबद की तरफ जाने वाले खजूरी जागीर की तरफ जाने के लिए यहां खड़ी मारूति वाहन जिसके आगे और अन्य क्षेत्र की कार और मोजूद थी। शंका होने पर वाहन की जांच की तो पीछे बोरी रखी होने की जानकारी मिलने पर उसे खोलकर देखा तो उसमें अवैध रूप से रखा डोडा चुरा मिला। इसका वजन करीब 72किलो 800 ग्राम है। पुलिस ने वाहन ओर डोडा चुरा सहित 2 मारुति कारे
जब्त कर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया।

झालावाड़ जिला पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी के निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ की जा रही कार्यवाही ।Conclusion:देर रात दो वाहनों से 72 किलो 800 ग्राम डोडा चूरा बरामद किया, सूचना पर पुलिस पहुंची जिस जगह पर अवैध तस्करी का मामला चल रहा था, आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया पुलिस ने अथक प्रयास किया अंधेरे में परंतु पहाड़ी क्षेत्र से दोनों वाहनों को माल सहित जप्त किया आरोपी खजूरी जागीर गांव निवासी पप्पू लाल का है मामला पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की टीम में यह सम्मिलित थे कामखेड़ा थाना अधिकारी मदनलाल वर्मा सहायक पुलिस उपनिरीक्षक गिर्राज अनुराग प्रवीण हेमराज सत्यवीर अंकित प्रदीप आदि शामिल रहे।

बाइट---- थानाधिकारी मदन लाल वर्मा कामखेड़ा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.