झालावाड़. जिले के झालरापाटन क्षेत्र में शिक्षक एवं कवि शिवचरण सेन शिवा की नृशंस हत्या के तीन दिन बीतने के बाद भी हत्याकांड का खुलासा नहीं हुआ. साथ ही हत्यारों के पुलिस की पकड़ से बाहर होने से गुस्साए जिले भर के सेन समाज के लोगों ने गुरुवार को झालावाड़ जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर उग्र प्रदर्शन किया. लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान सेन समाज के लोगों ने हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी नहीं होने पर जिले भर में उग्र आंदोलन करने की भी चेतावनी दी है.
ये भी पढ़ेंः Poet Murder Case : 24 घंटे बाद भी शिवचरण सेन के हत्यारों का सुराग नहीं लगा पाई पुलिस
शिक्षक समुदाय व साहित्य जगत में आक्रोशः गौरतलब है कि झालावाड़ जिले के झालरापाटन थाना क्षेत्र के बगदर इलाके के नजदीक मंगलवार को स्कूल से ड्यूटी कर वापस अपने घर लौट रहे हाडौती भाषा के प्रसिद्ध कवि और शिक्षक शिवचरण सेन शिवा की अज्ञात बदमाशों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी. इसके बाद से ही लगातार जिले के शिक्षक समुदाय, साहित्य जगत और सेन समाज में घटना को लेकर गहरा आक्रोश है. इस हत्याकांड के 3 दिन बीतने के बाद भी हत्यारे पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. ऐसे में गुरुवार को जिले के सेन समाज के दर्जनों लोग मिनी सचिवालय स्थित जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे और नारेबाजी कर जोरदार प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ेंः हाड़ौती के कवि शिवचरण सेन की निर्मम हत्या, बाइक लेकर फरार हुए हत्यारे
प्रदेश में उग्र आंदोलन के लिए चेतायाः इस मामले में सेन समाज के लोगों का कहना है कि यदि जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा नहीं किया गया तो समाज पूरे जिले के साथ प्रदेश भर में उग्र आंदोलन पर मजबूर होगा. इसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन पर होगी. इस मामले में प्रारंभिक जानकारी के अनुसार हत्यारे शिक्षक की ही बाइक लेकर फरार हुए थे. हालांकि पुलिस हत्यारों की सरगर्मी से तलाश कर रही बावजूद इसके अपराधी गिरफ्त से दूर हैं. झालावाड़ की एसपी ऋचा तोमर ने भी आश्वासन दिया था कि हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा.