झालावाड़. राजस्थान के झालावाड़ में एक महिला कर्मचारी ने डीन को आत्महत्या करने की धमकी दी है. कर्मचारी राधा बाई ने आरोप लगाया है कि माइक्रोबायोलॉजी विभाग की ही डॉक्टर शिल्पी होरा व डॉक्टर रुबीना हुसैन उसे काफी समय से मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही हैं. दोनों से परेशान होकर वह कई बार अस्पताल में एडमिट रह चुकी है. राधा बाई डीन ऑफिस में हंगामा कर ही रही थी कि माइक्रोबायोलॉजी विभाग के अन्य सह कर्मचारी भी वहां पहुंच गए और एकजुट होकर डीन से दोनों डॉक्टर्स के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
कर्मचारियों का कहना है कि दोनों डॉक्टर उनके अधीनस्थ कर्मचारियों से पैसे मांगती हैं और नहीं देने पर नौकरी से हटाने की धमकी देते हुए उन्हें तरह-तरह से मानसिक रूप से प्रताड़ित करती हैं. इसकी शिकायत वे सभी पहले जिला कलेक्टर को भी कर चुके हैं. जिला कलेक्टर ने इस मामले में डॉ. शिव भगवान को ही जांच सौंपी थी, लेकिन आज तक वह जांच पूरी नहीं हुई और ना ही दोनों के खिलाफ कोई कार्रवाई की गई.
पढे़ं : Youth drowned : पिता के तीसरे के क्रिया कर्म करने नदी में उतरा युवक, गहरे पानी में डूबा
गौरतलब है कि झालावाड़ मेडिकल कॉलेज इन दिनों अव्यवस्था और भ्रष्टाचार को लेकर लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. पहले भी सहआचार्य डॉक्टर अकील हुसैन पर बिलों में फर्जीवाड़ा कर लाखों रुपये के भ्रष्टाचार करने का तथा मेडिकल कॉलेज की ही एक रेजिडेंट महिला डॉक्टर से छेड़खानी का आरोप लगा था, लेकिन उस पर कार्रवाई नहीं की गई. जिसके बाद स्थानीय जनप्रतिनिधियों की दखल के बाद आरोपी डॉक्टर को कार्यमुक्त किया गया.
वहीं, मेडिकल कॉलेज की महिला कर्मचारी द्वारा प्रताड़ित करने के आरोप के मामले में झालावाड़ मेडिकल कॉलेज के डीन शिव भगवान ने कहा कि महिला की शिकायत की जांच कमेटी के द्वारा की जा रही है. जल्द ही कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.